भूल कर भी न करें शराब और बीयर का कॉकटेल, हो सकती है ये गंभीर बीमारियां

Beer And Wine Cocktail: बीयर और शराब के कॉलटेल से कई गंभीर बीमारियां हो सकती है. खासकर इसके मिश्रण से मेंटल हेल्थ पर गहरा प्रभाव पड़ता है. साथ ही अल्कोहल पॉइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है.

By Sameer Oraon | May 9, 2025 3:54 PM
feature

Beer And Wine Cocktail: शराब पीने के शौकीन अलग अलग तरीके से इसका सेवन करते हैं. अभी शराबियों में एक नये तरह का ट्रेंड चल पड़ा है, अब लोग बीयर और शराब का कॉकटेल बनाकर सेवन कर रहे हैं. लेकिन लोगों को यह नहीं पता होता है कि इसका मिश्रण कितना खतरनाक है. लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो यह शरीर और दिमाग पर गंभीर बुरा असर डालता है.

बीयर और शराब के मिश्रण से न्यूरोट्रांसमीटर होता है प्रभावित

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शराब और बीयर में मौजूद अल्कोहल अलग अलग तरीके से दिमाग पर असर डालती है. जब इसे एक साथ मिलाया जाता है तो यह शरीर पर दोहरी चोट देती है. इसके मिश्रण से दिमाग का न्यूरोट्रांसमीटर बुरी तरह से प्रभावित होता है. इसका असर ये होता है कि सोचने और निर्णय लेने की क्षमता कम हो जाती है. इसके अलावा यह आपके यादश्त क्षमता को भी प्रभावित करता है.

Also Read: Paneer Cutlet Recipe: हर बाइट में स्वाद और मजा, झटपट बनाएं पनीर कटलेट

बढ़ सकती है डिप्रेशन और एंग्जाइटी की समस्याएं

हमेशा शराब और बीयर का कॉकटेल पीने से डिप्रेशन एंग्जाइटी जैसी परेशानी आ सकती है. क्योंकि अल्कोहल से मस्तिष्क के सेरोटोनिन और डोपामाइन के स्तर में असंतुलन हो जाता है, जो मेंटल हेल्थ के लिए खतरनाक है.

अल्कोहल पॉइजनिंग का भी है खतरा

बीयर और शराब के मिश्रण से अल्कोहल पॉइजनिंग ज्यादा होता है, जो खतरनाक है. यह कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है.

Also Read: Paneer Bhurji Recipe: बच्चे या हसबैंड की टिफिन के लिए इससे हेल्दी कुछ नहीं, टेस्ट में बेस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version