Dosa Recipe: मसाला डोसा को कहें बाय-बाय, ट्राई करें लाल रंग का खास डोसा
Dosa Recipe: अगर आप हेल्दी और टेस्टी कुछ नया खाना चाहते हैं, तो ओट्स-चुकंदर डोसा एक बढ़िया ऑप्शन है. ये फाइबर और आयरन से भरपूर होता है और वजन कम करने के लिए भी फायदेमंद है.
By Priya Gupta | June 9, 2025 11:10 AM
Dosa Recipe: अगर आप रोज मसाला डोसा खाकर बोर हो गए हैं और कुछ नया, हेल्दी और टेस्टी खाना चाहते हैं, तो ओट्स-चुकंदर डोसा ट्राई कर सकते हैं. ये डोसा सबसे इसलिए अलग है क्योंकि इसमें चावल या दाल नहीं, बल्कि ओट्स और चुकंदर के इस्तेमाल से बनाया जाता है. ओट्स में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो पेट को साफ रखने में मदद करता है और चुकंदर खून बढ़ाने और शरीर को साफ करने के लिए फायदेमंद होता है. ये डोसा हल्का होता है, जल्दी बन जाता है और वजन कम करने या डायबिटीज वालों के लिए बहुत अच्छा होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में ओट्स-चुकंदर डोसा बनाने के बारे में अच्छे से.