Bel Patra Benefits: सिर्फ पूजा ही नहीं,सेहत का खजाना भी है यह चमत्कारी पत्ता
Bel Patra Benefits: जानें इस शिवप्रिय पत्ते के आयुर्वेदिक फायदे. खाली पेट चबाने से कैसे मिलती है पाचन, डायबिटीज और इम्यूनिटी में जबरदस्त राहत.
By Shinki Singh | July 16, 2025 4:35 PM
Bel Patra Benefits: बेल पत्र को केवल पूजा-पाठ से जोड़कर देखा जाता है लेकिन यह चमत्कारी पत्ता सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं रखता बल्कि सेहत का खजाना भी है. आयुर्वेद में इसके गुणों का बखान सदियों से किया जा रहा है.बेल पत्र में ऐसे अद्भुत औषधीय गुण मौजूद हैं जो कई बीमारियों से लड़ने और हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे यह साधारण-सा दिखने वाला पत्ता हमारी सेहत के लिए वरदान जैसा साबित हो सकता है.
पाचन तंत्र को करता है मजबूत : बेल पत्र में प्राकृतिक फाइबर और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. जो कब्ज, गैस और अपच की समस्या को दूर करते हैं. खाली पेट बेल पत्र चबाना पेट की सफाई में मदद करता है और दिनभर हल्कापन महसूस होता है.
ब्लड शुगर और डायबिटीज : बेल पत्र का नियमित सेवन ब्लड शुगर को संतुलित करने में मदद करता है. यह इंसुलिन की क्रिया को बेहतर बनाता है जिससे डायबिटीज रोगियों को लाभ मिल सकता है.
इम्यूनिटी को करे मजबूत : बेल पत्र में विटामिन सी, ए और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो शरीर को संक्रमण और मौसमी बीमारियों से बचाते हैं.यह शरीर को प्राकृतिक रूप से डिटॉक्स करने में मदद करता है.
तनाव और मानसिक स्वास्थ्य में लाभकार : इसके पत्तों की खुशबू और गुण मन को शांति देने वाली होती हैं. आयुर्वेद में इसे मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ाने वाला माना गया है.
घाव और सूजन में उपयोग : बेल पत्र को पीसकर लगाने से त्वचा के घाव जल्दी भरते हैं और सूजन कम होती है.यह एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है.
कैसे करें सेवन
सुबह खाली पेट 2 से 3 बेल पत्र चबाएं.
3 से 4 पत्तों को पानी में उबालकर उसका काढ़ा पिएं.
आप चाहें तो इसे शहद के साथ भी ले सकते हैं स्वाद और असर बढ़ाने के लिए.