Skin Care Tips: डार्क सर्कल्स से हैं परेशान? जानिए बर्फ लगाने के जबरदस्त फायदे
Skin Care Tips: आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में तनाव और नींद की कमी का असर चेहरे पर दिखता है, खासकर आंखों के नीचे काले घेरे होना. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए बर्फ लगाने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं.
By Priya Gupta | July 2, 2025 2:12 PM
Skin Care Tips: आज की रफ्तार भरी जिंदगी में, नींद की कमी, तनाव और लगातार स्क्रीन टाइम का सबसे पहला असर हमारे चेहरे पर दिखता है. खासकर आंखों के नीचे के काले घेरे (डार्क सर्कल्स) आ जाते हैं. ये न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं, बल्कि थकान और बढ़ती उम्र का दिखाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने इस समस्या से परेशान है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में डार्क सर्कल्स पर बर्फ लगाने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं. इसे लगाना बहुत फायदेमंद होता है. चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
डार्क सर्कल्स पर बर्फ लगाने के फायदे (Ice Cubes Benefits for Dark Circles)
ब्लड सर्कुलेशन
डार्क सर्कल्स पर बर्फ लगाने से ठंडक मिलती है और इससे सूजन भी कम होती है. साथ ही ये ब्लड फ्लो को भी बेहतर रखता है, जिससे आपकी आंखों की डार्कनेस हल्की हो सकती है.
सूजन कम होता है
सुबह उठने के बाद अक्सर आंखों में सूजन होती है. ऐसे में बर्फ से मालिश करने से तुरंत राहत मिलती है.
स्किन टाइट और फ्रेश लगती है
बर्फ लगाने से स्किन टोन बेहतर रहता है और थकी हुई आंखें फ्रेश दिखती हैं.
आइस क्यूब को किसी कॉटन कपड़े या रुमाल में लपेटें, फिर इसे अपने आंखों के नीचे की जगह पर हल्के हाथों से गोल घुमाएं.
इसे एक जगह पर ज्यादा देर तक न रुकें. मसाज के बाद थोड़ा स मॉइस्चराइजर या आई क्रीम लगाएं.
इसे सुबह लगाने से बहुत फायदा मिलता है.
डार्क सर्कल्स पर किस तरह बर्फ कैसे लगाएं?
इसके लिए सबसे पहले 1 कप ग्रीन टी बनाएं और उसे ठंडा होने दें. फिर इसे बर्फ के ट्रे में डालें और फ्रीज करें. ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते हैं.
डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए सबसे पहले खीरे का रस निकालें और इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. फिर इसे आइस ट्रे में डालकर जमा लें. खीरा ठंडक देता है और एलोवेरा स्किन को रिपेयर करता है.
गुलाब जल और कच्चे दूध के आइस क्यूब्स बनाना बहुत आसान होता है. इसके लिए 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच कच्चा दूध अच्छी तरह मिलाएं और इस मिश्रण को आइस ट्रे में डालकर फ्रीजर में जमा लें. ये त्वचा को ब्राइट, सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनाता है, साथ ही स्किन टोन को भी बैलेंस करता है.