Besan Boondi Recipe: विश्वकर्मा पूजा के प्रसाद के लिए घर पर आसानी से बनाएं बुंदिया, यहां देखें रेसिपी
Besan Boondi Recipe: अगर आप भी इस विश्वकर्मा पूजा प्रसाद के रूप में मिठाई बनाने का सोच रही हैं, तो इस लेख में आपको घर पर आसानी से बेसन की बूंदी या जिसे बुंदिया भी कहा जाता है को बनाने की आसान रेसिपी दी जा रही है.
By Tanvi | September 13, 2024 1:11 PM
Besan Boondi Recipe: इस साल पूरे देश में 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का पावन त्योहार मनाया जाएगा. यह साल का एक मात्र ऐसा दिन होता है जब लोग लगभग हर मशीन, चाहे उनका इस्तेमाल कारखानों में हो रहा हो या फिर उद्योगों में उनकी पूजा करते हैं. इस दिन विश्वकर्मा भगवान की आराधना की जाती है, जिन्हें खुद एक बहुत महान शिल्पकार माना जाता है. विश्वकर्मा पूजा के दिन सभी व्यक्ति अपने घर में इस्तेमाल हो रहे मशीनों और गाड़ियों की पूजा भी करते हैं और प्रसाद के रूप में कुछ मीठा भी चढ़ाते हैं. कई लोग ये मिठाईयां घर पर नहीं बनाते हैं, क्योंकि उनका यह मानना होता है कि घर में मिठाई बनाना बहुत मुश्किल काम है और इसमें ज्यादा सामग्री की भी आवश्यकता पड़ती है. अगर आप भी इस विश्वकर्मा पूजा प्रसाद के रूप में मिठाई बनाने का सोच रही हैं, तो इस लेख में आपको घर पर आसानी से बेसन की बूंदी या जिसे बुंदिया भी कहा जाता है को बनाने की आसान रेसिपी दी जा रही है.