Idli Recipe: बिना चावल-दाल के बनाएं झटपट हेल्दी बेसन की इडली
Idli Recipe: अगर आप भी घर पर झटपट बनने वाली रेसिपी की तलाश कर रहें है, तो आज हम आपके लिए इडली की रेसिपी लेकर आए हैं. जी हां, इसे आप बिना चावल और दाल के बना सकते हैं.
By Priya Gupta | June 4, 2025 2:13 PM
Idli Recipe: इडली एक साउथ इंडियन डिश है, जो आमतौर पर चावल और उड़द दाल से बनाई जाती है. ये खाने में नरम और सेहतमंद नाश्ते के लिए बहुत पसंद की जाती हैं. लेकिन क्या आपने कभी चावल और दाल के बजाय बेसन से बनी इडली खाई है? अगर नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे बेसन और सूजी (रवा) से बनने वाली स्वादिष्ट इडली की रेसिपी के बारे में. ये इडली न सिर्फ खाने में हल्की होती है बल्कि पाचन के लिए भी अच्छी हैं. ऐसे में अगर आपने रात में दाल और चावल को नहीं भिगोया है, तो ये इडली आपके लिए बहुत खास है. तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से घर पर बेसन की इडली बनाने के बारे में बताने जा रहें है, जो खाने में बहुत टेस्टी लगती हैं.