Best Face Wash For Skin: आपकी त्वचा के लिए सही फेसवॉश चुनना बेहद जरूरी है, क्योंकि हर स्किन टाइप की अपनी अलग जरूरत होती है. गलत फेसवॉश आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे पिंपल्स, सूखापन या चिपचिपापन हो सकता है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आपके स्किन के लिए कौन सा फेस वाश सबसे बेस्ट है. तो आइये जानते हैं की अलग अलग स्किन टाइप के लिए किस तरह के फेस वाश अच्छे होते हैं.
ऑयली स्किन के लिए
अगर आपकी त्वचा पर दिन भर तेल जमा रहता है, चेहरे पर चमक दिखती है और पिंपल्स या ब्लैकहेड्स की समस्या होती है, तो आपकी स्किन ऑयली है. ऑयली स्किन वालों को ऐसा फेसवॉश इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें सैलिसिलिक एसिड, टी ट्री ऑयल या नीम जैसे इंग्रेडिएंट्स हों. ऐसे फेसवॉश चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटाते हैं और पोर्स को क्लीन रखते हैं, जिससे मुंहासे कम होते हैं और चेहरा फ्रेश लगता है.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: ग्लोइंग और यंग लुक के लिए अपनाएं ये नेचुरल ब्यूटी सीक्रेट्स
ड्राई स्किन के लिए
ड्राई स्किन वालों की त्वचा अक्सर खिंची-खिंची सी लगती है और रूखापन साफ महसूस होता है. ऐसे में फेसवॉश भी अगर तेज हो तो त्वचा और ज्यादा ड्राई हो सकती है. इस स्किन टाइप के लिए क्रीमी या मिल्की टेक्सचर वाला फेसवॉश बेस्ट होता है. इसमें ग्लिसरीन, एलोवेरा, शिया बटर या हाइलूरोनिक एसिड जैसे मॉइश्चर देने वाले इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो त्वचा को कोमल और नरम बनाए रखते हैं.
सेंसिटिव स्किन के लिए
अगर आपकी त्वचा जल्दी लाल हो जाती है, जलन होती है या बहुत जल्दी रिएक्ट करती है, तो आपकी स्किन सेंसिटिव है. इस टाइप की त्वचा के लिए बहुत ही सौम्य और फ्रैगरेंस-फ्री फेसवॉश चाहिए. ऐसे प्रोडक्ट्स में कोई हार्श केमिकल नहीं होना चाहिए और न ही झाग ज्यादा बनना चाहिए. आप फेसवॉश में ओटमील या कैमोमाइल जैसे स्किन-सोथिंग इंग्रेडिएंट्स देख सकते हैं जो त्वचा को शांत और सुरक्षित रखते हैं.
नॉर्मल स्किन के लिए
नॉर्मल स्किन यानी न ज्यादा ऑयली, न ज्यादा ड्राई. ऐसे लोगों के पास सबसे ज्यादा ऑप्शन्स होते हैं. आप चाहें तो जेल, क्रीम या फोम बेस्ड किसी भी फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं, जब तक उसमें स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल्स न हों. हर्बल या हल्के इंग्रेडिएंट्स वाला फेसवॉश चुनें, जो स्किन की नमी बनाए रखे और चेहरा क्लीन और फ्रेश बनाए.
ये भी पढ़ें: BB Vs CC Cream: BB और CC क्रीम में से कौन है आपके लिए बेस्ट, किससे मिलेगा परफेक्ट फिनिश
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: ब्यूटी रूटीन में इन नई चीजों को करें शामिल और पाएं ग्लोइंग स्किन
ये भी पढ़ें: Skincare Tips: गर्मी में धुप से वापस आते ही चहेरे पर करें ये काम, कभी नहीं होगी टैनिंग
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई