Best Mehndi Designs:अपने वेडिंग सीजन को बनाएं खास,दुल्हन और उसकी सहेलियों के लिए देखें खूबसूरत मेंहदी डिजाइन

Best Mehndi Designs : शादी के सीजन में दुल्हन हो या दुल्हन की सहेली हर कोई सुंदर लगना चाहता है. तैयारी के बाद एक से बढ़कर एक आउटफिट आपको गजब का लुक्स देते हैं . लेकिन आपकी सुंदरता को चार चाँद लगाती है सुंदर और आकर्षक मेहंदी . यहाँ देखें कुछ लेटेस्ट कलेक्शन.

By Meenakshi Rai | December 14, 2023 8:44 PM
an image

महिलाओं को मेहंदी लगवाना बहुत पसंद होता है. मेहंदी आपकी खूबसूरती में और चार चांद लगाने का काम करती हैं. इसलिए लेकर आए हैं कुछ लेटेस्ट कलेक्शन जिसे आप घर पर आसानी से लगा सकती हैं

दुल्हन के हाथों में फूलों और पत्तियों के साथ बनी ये मेहंदी डिजाइन बहुत ही सुंदर लगती है . आप चाहे शादी में लहंगा पहन रहीं हैं या बनारसी साड़ी . गजब का लुक लगेगा .

पत्तेदार लताएँ और घुमावदार रेखाओं के साथ-साथ बिंदु और फूलों की डिजाइन वाली फुल हैंड ब्राइडल मेहंदी बहुत ही सुंदर लगती है.

शादी के घर में दुल्हन के साथ उनकी सहेलियों को भी मेहंदी लगानी है तो कई लड़कियों को भरी हुई मेहंदी की जगह सिम्पल मेहंदी पसंद है. इस बारीक पैटर्न के साथ फ्लावर वाली मेहंदी डिजाइन को लगाएं .

आप दोनों हाथों में एक ही डिजाइन की मेंहदी लगा सकते हैं. ये देखने में बेहद ही खूबसूरत दिखती है. मेहंदी वाले हाथों को और खूबसूरत बनाने के लिए आप वॉच या चूड़ियां पहन सकते हैं.

ये फुल हैंड ब्राइडल मेहंदी डिज़ाइन आपके लुक को पूरी तरह से चेंज कर देगी. जब आप सजधजकर जयमाल का स्टेज हो या मंडप में उतरेगी. लोग आपके हाथों की खूबसूरती को देख दंग रह जाएंगे

गोलाकार आकार में पैस्ले डिज़ाइन बहुत ही स्टाइलिश दुल्हन मेहंदी डिज़ाइन है. जो बॉक्स डिजाइन और छोटे फूलों से घिरा है इसमें जब दोनों हाथ एक साथ आते हैं तो डिजाइन कम्प्लीट होता है.

फ्लोरल विद मंडला पैटर्न का फ्यूजन बहुत ही कलात्मक लगता है यह मेहंदी डिज़ाइन आंखों को बहुत आकर्षक लगती है.

कई लोगों को मिनिमल और सिंपल डिजाइन ही पसंद आते हैं ऐसे में आप ये गोल टिक्की डिजाइन को लगवा सकते हैं . ये आपके हाथों पर काफी खूबसूरत लगेगी.

मंडाला आर्ट देखने में बड़े ही सुन्दर और मुश्किल लगते हैं हालांकि ये आप के हाथों को एक बड़ा ही प्यारा लुक देते हैं . इन्हें लगाना बेहद ही आसान होता है

हल्के और गहरे रंगों के शानदार मेल ने इस हाथ की मेहंदी को बेहद खूबसूरत बना दिया है. चमकते लहंगे और शादी की चुनरी के साथ क्या खूब जचेंगी ये मेहंदी.

कभी – कभी साड़ी या लहंगा हेवी होने पर हाथों की मेहंदी को कई लड़कियां लाइट लगाना चाहती हैं. इसके लिए आप ये अंगुलियों में भरी मेहंदी के साथ सिंपल फ्लावर डिजाइन लगा सकती हैं.

ये तो हो गई हाथों की आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, अगर आप पैरों के लिए सुंदर मेहंदी डिजाइन तलाश रही हैं तो फूलों और पत्तियों वाली ये बारीक डिजाइन की मेहंदी आपके पैरों को बहुत आकर्षक बनाएगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version