Best Skincare Routine After Washing Face: अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन,तो फेस वॉश के बाद अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

Best Skincare Routine After Washing Face: फेस वॉश के बाद आपकी स्किन का सही देखभाल उससे भी ज्यादा जरुरी होता है. आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान और असरदार ट्रिक्स.

By Shinki Singh | May 26, 2025 2:42 PM
an image

Best Skincare Routine After Washing Face: अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी स्किन हमेशा निखरी – निखरी और ग्लोइंग रहे तो उसके लिये उचित देखभाल की जरुरत होती है. फेस वॉश से चेहरे को साफ करना बेहद जरुरी होता है. लेकिन फेस वॉश के बाद आपकी स्किन का सही देखभाल उससे भी ज्यादा जरुरी होता है. आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान और असरदार ट्रिक्स जिन्हें अपनाकर आप अपनी स्किन को दिनभर हाइड्रेटेड, फ्रेश और चमकदार बनाए रख सकते हैं. चलिए जानते हैं फेस वॉश के बाद क्या करें ताकि आपकी स्किन हो जाए सच में ग्लोइंग.

टोनर रखता है पोर्स को टाइट

चेहरा धोने के बाद स्किन के पोर्स खुल जाते हैं. ऐसे में टोनर का काम है स्किन को टोन करना और पीएच लेवल को बैलेंस में लाना. गुलाब जल, ग्रीन टी या एलोवेरा बेस्ड टोनर खासतौर पर गर्मियों में काफी असरदार होते हैं.

सीरम है बेहद जरुरी

सीरम हल्के और पावरफुल होते हैं. फेस वॉश के बाद जब स्किन सॉफ्ट होती है तब सीरम आसानी से अंदर तक पहुंचकर काम करती है. विटामिन सी, हायालूरोनिक एसिड या नियासिनामाइड वाले सीरम स्किन को ब्राइट, टाइट और स्मूद बनाते हैं.

मॉइस्चराइजर

चेहरा धोने के बाद स्किन की नमी उड़ जाती है. एक अच्छा मॉइस्चराइजर उसे लॉक कर देता है और स्किन को सॉफ्ट व हेल्दी बनाए रखता है. तैलीय त्वचा वालों को जेल बेस्ड और ड्राई स्किन वालों को क्रीम बेस्ड मॉइस्चराइजर चुनना चाहिए.

आंखों के नीचे की नाजुक त्वचा का रखे ध्यान

अक्सर हम आई एरिया को इग्नोर कर देते हैं लेकिन वहीं सबसे जल्दी एजिंग नजर आती है. फेस वॉश के बाद हल्की सी आई क्रीम लगाना डार्क सर्कल्स और फाइन लाइन्स को कम करते हैं.

सनस्क्रीन

सनस्क्रीन सिर्फ बाहर जाने के लिए नहीं घर में रहने पर भी उतना ही जरूरी होता है. यूवी किरणें स्किन को डैमेज करती हैं. टैनिंग और झुर्रियां लाती हैं. एसपीएफ 30 या उससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन फेस वॉश के बाद जरूर लगाएं.

Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

Also Read : Cooling Face Packs For Summer: गर्मियों में आपकी स्किन रहेगी कूल-कूल,बस आजमाएं ये नेचुरल फेस पैक

Also Read :Natural Skin Care: महंगे प्रोडक्ट्स को कहें बाय-बाय, गुलाब जल से पाएं निखरी त्वचा

अस्वीकरण: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है. कृपया किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से सलाह लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version