कॉटन
कॉटन गर्मी के मौसम में पहनने के लिए सबसे बेस्ट फैब्रिक होता है। यह बहुत ही हल्का और हवादार होता है, जिससे आपको गर्मी कम लगती है. आप इसे अपने पसंद के कलर, प्रिंट्स और डिजाइन में ले सकते हैं. कॉटन के शर्ट, साड़ी, कुर्ती, ट्राउजर सभी आसानी से मिल जाते हैं.
शॉम्ब्रे
गर्मी के दिनों में डेनिम पहनने के लिए आप इस फैब्रिक के ऑउटफिट बनवा सकती हैं. यह ऑउटफिट डेनिम जैसा दिखता है लेकिन वास्तव में यह कॉटन या लिनन फैब्रिक में होता है. डेनिम लुक के लिए इसे नकली डेनिम भी कहा जाता है. गर्मी के दिनों के लिए यह फैब्रिक बहुत ही फेमस है.
ये भी पढ़ें: Summer Kurti Designs: गर्मियों में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिजाइनर कुर्तियां, बन जाएगी आपकी फेवरेट
रेयॉन
नेचुरल फैब्रिक न होने के बावजूद रेयॉन फैब्रिक गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे कॉटन और अलग अलग नेचुरल और सिंथेटिक फाइबर से मिलाकर तैयार किया जाता है. यह बहुत ही पतला और आरामदायक होता है. इस फैब्रिक के शर्ट, टॉप्स, कुर्ती, ड्रेस मिल जाते हैं.
जर्सी
जर्सी फैब्रिक को कॉटन और सिंथेटिक फाइबर से बनाया जाता है. यह थोड़ा स्ट्रेची और ड्रेपी होता है. समर सीजन में यह बहुत ही आरामदायक होता है। इसके शर्ट्स, ट्यूनिक्स, टॉप्स बहुत स्टाइलिश होते हैं.
लिनेन
लिनेन गर्मी में स्मार्ट और एलिगेंट लुक पाने के लिए लिनन फैब्रिक के ऑउटफिट सबसे बेस्ट होते हैं. यह बहुत हल्का और हवादार होता है और पसीने को भी बहुत जल्दी सोख लेता है. आप इसके इंडियन से लेकर वेस्टर्न ऑउटफिट बनवा सकते हैं. इसके अलावा, लिनन फैब्रिक की देखभाल भी बहुत आसान होती है.
ये भी पढ़ें: Women Bottom Wear For Summer: जीन्स के जगह इन बॉटम वियर को करें ट्राई, गर्मियों में रहेंगे कम्फर्टेबल और दिखेंगी फैशनेबल
ये भी पढ़ें: Summer Skirt Designs: गर्मियों में चाहती हैं कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लुक तो ट्राई करें ये ट्रेंडी स्कर्ट डिजाइंस