Bhai Dooj 2024: हर साल दिवाली के दो दिन बाद भाई दूज का पवित्र त्योहार मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 3 नवंबर को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन की ही तरह यह त्योहार भी भाई-बहन के प्यार को समर्पित त्योहार है. भाई दूज को लेकर समाज में कई कहानियां और कथाएं प्रचलित हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन यम अपनी बहन के घर गए थे और वहां उनकी बहन ने उनका बहुत आदर-सत्कार किया था, जिससे खुश होकर यम ने उसे वरदान दिया था. आज भी सभी बहनें भाई दूज के शुभ त्योहार में अपने भाई की आरती उतारती है और तिलक लगाती हैं. भाई भी बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं. अगर आप भी इस साल भाई दूज का त्योहार मना रहे हैं और अपनी बहन को देने के लिए कुछ अच्छे गिफ्ट्स की तलाश में हैं, तो यहां कुछ अच्छे गिफ्ट्स के सुझाव दिए जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें