परमेश्वर विनम्र लोगों का हमेशा देते हैं साथ
बाइबल में कई बार उल्लेख किया गया है कि परमेश्वर विनम्र लोगों के साथ होते हैं. बाइबल के वचन याकूब 4:6 में स्पष्ट कहा गया है कि परमेश्वर घमंडियों का विरोध करते हैं और विनम्र लोगों पर कृपा बरसाते हैं. जो व्यक्ति घमंड और अहंकार से दूर रहता है, उसे ईश्वर का साथ मिलता है.
Also Read: अमीर बनना चाहते हैं तो ओशो के इन 3 मंत्र को जरूर करें फॉलो, पैसा गिनते गिनते थक जाएंगे आप
दयालुता और करुणा का भाव रखने वालों की करते हैं मदद
बाइबल में सिखाया गया है कि जो लोग दूसरों पर दया का भाव रखते हैं और जरूरतमंद की सहायता करते हैं तो परमेश्वर खुद ब खुद उनकी मदद करते हैं. बाइबल के मत्ती 5:7 में कहा गया है कि धन्य हैं वे, जो दयालु हैं, क्योंकि उन पर दया की जाएगी. यानी जो दया दिखाते हैं, वे परमेश्वर से दया पाते हैं.
सच्चाई और ईमानदारी की राह पर चलने वालों को भी मिलता है साथ
बाइबल में सच्चाई को परमेश्वर का स्वरूप माना गया है. जो व्यक्ति जीवन में सच्चाई और ईमानदारी से चलता है, परमेश्वर उसकी रक्षा करते हैं. इसका उल्लेख बाइबल के भजन संहिता 145:18 में किया गया है. जिसमें कहा गया है कि जो यहोवा को पुकारते हैं, अर्थात जो लोग उन्हें सच्चाई से पुकारते हैं, वह उन सभी लोगों के निकट रहता है. सच्चाई और ईमानदारी की राह पर चलने वालों को परमेश्वर का आशीर्वाद हमेशा मिलता है.
दूसरों से प्रेम करने वालों को परमेश्वर हमेशा कर देते हैं क्षमा
बाइबल में कहा गया है कि जो लोग दूसरों से प्रेम करते हैं तो परेमश्वर उनकी सहायता पर परिस्थिति में करते हैं. चाहे वह उनका शत्रु ही क्यों न हों. परमेश्वर स्वयं ऐसे लोगों की मदद करते हैं. बाइबल के मत्ती 5:44 में कहा गया है कि अपने शत्रुओं से प्रेम करो और अपने सतानेवालों के लिये प्रार्थना करो.
Also Read: Chanakya Niti: इन चीजों का मोह रखने वाला जीवन में कभी नहीं होता सफल, आखिरी दम तक फंसा रहता है जाल में