कामयाबी की ढूंढ रहे हैं चाबी? बाइबल में मिलेंगे जवाब और रास्ता

Bible Quotes: कामयाबी की तलाश में लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन बाइबल में सफलता का सच्चा रास्ता ईश्वर पर भरोसा, मेहनत, धैर्य और नम्रता को बताया गया है. जानिए कैसे पवित्र बाइबल के ये 5 सूत्र आपकी जिंदगी बदल सकती है.

By Sameer Oraon | June 13, 2025 9:18 PM
an image

Bible Quotes: कामयाबी की चाह हर इंसान में होती है. चाहे वह किसी पेशे से ताल्लुक रखता हो. इसके लिए लोग हर वो हथकंडा अपनाते हैं जो उसके लिए जरूरी हो. लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिलता है तो वे निराश हो जाते हैं. इसके बाद कई लोग मोटिवेशनल स्पीकर का सहारा लेते हैं या फिर सेल्फ-हेल्प बुक्स और सोशल मीडिया. लेकिन दुनिया की सभी पवित्र ग्रंथ चाहे वह बाइबल हो या गीता या फिर हो कुरान हर पुस्तक में पहले ही सफलता का मूल मंत्र दे दिया गया है. तो फिर क्यों कहीं और सक्सेस के फार्मूले की तलाश करें. लेकिन आज हम इस लेख में बाइबल में लिखे गये वचन का जिक्र करेंगे जो आपके लिए सफलता का द्वार खोल सकता है. इस पवित्र ग्रंथ में सफलता को केवल धन या पद नहीं, बल्कि ईमानदारी, मेहनत, धैर्य और ईश्वर पर विश्वास से जोड़कर देखा गया है.

परमेश्वर पर भरोसा रखें

बाइबल के नीतिवचन 3:5 में कहा गया है कि तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन संपूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना. इसका मतलब है कि आपको सच्ची सफलता तभी मिलेगी जब आप अपनी बुद्धि से अधिक ईश्वर पर भरोसा करें. जब हम अपने निर्णयों में प्रार्थना और आत्मिक मार्गदर्शन शामिल करते हैं, तो रास्ते खुद-ब-खुद खुलने लगते हैं.

Also Read: Vastu Tips For Kitchen: रोटी बनाते वक्त भूलकर भी न करें ये काम, वरना घर में हो जाएगा क्लेश

मेहनत का कोई विकल्प नहीं

बाइबल के कुलुस्सिया 3:23 में कहा गया है कि जो कुछ तुम करते हो, उसे पूरे मन से करो, उसे यह सोचकर करो कि जैसे तुम प्रभु के लिए काम कर रहे हो. अथार्त सफलता के लिए सिर्फ सपना देखना काफी नहीं, इसके लिए पूरे मन से परिश्रम करना जरूरी है. बाइबल कहती है कि हर काम को ईश्वर के लिए किए गए सेवा की तरह करना चाहिए. इससे न केवल परिणाम बेहतर होते हैं, बल्कि आत्मसंतुष्टि भी मिलती है.

धैर्य और समय का महत्व

बाइबल के सभोपदेशक 3:1 में कहा गया है “हर चीज का एक समय होता है.”अथार्त बाइबल में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि हर चीज का समय तय है. अगर आप आज मेहनत कर रहे हैं और फल नहीं मिल रहा है, तो घबराएं नहीं बल्कि धैर्य रखें, परमेश्वर की योजना पर विश्वास रखें. सफलता देर से मिल सकती है, लेकिन वह टिकाऊ होती है.

नम्रता में है महानता

बाइबल के याकूब 4:10 में कहा गया है प्रभु के सामने दीन बनो, तो वह तुम्हें ऊंचा उठाएगा.” अथार्त जो व्यक्ति नम्र होता है, उसे परमेश्वर ऊंचा उठाता है. अहंकार सफलता का सबसे बड़ा दुश्मन है. विनम्रता से आगे बढ़ना ही लंबे समय तक सफलता को बनाए रखने का मूलमंत्र है.

ईमानदारी से कमाई गई सफलता ही सच्ची होती है

बाइबल के नीतिवचन 16:8 में कहा गया है “धार्मिकता से थोड़ा कम कमाना, बिना न्याय के बहुत अधिक लाभ कमाने से बेहतर है.” यानी कि धोखा, झूठ या बेईमानी से मिली सफलता सिर्फ दिखावा है. बाइबल में कहा गया है कि ईमानदारी से मिली छोटी सफलता, छल से मिली बड़ी दौलत से कहीं ज्यादा बेहतर है.

Also Read: गुटखा ने छीन ली है मुस्कान तो इन 4 आसान उपायों से करें ठीक, मोती की तरह चमकेगी दांत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version