Bizarre News: टीचर और बच्चे के बीच ऐसा संबंध शायद ही आप ने कभी देखा होगा, भावुक हो पड़ी शिक्षिका

Bizarre News: टीचर और बच्चे के बीच के अनोखे संबंध का एक मामला सामने आया है जहां एक 6 साल के बच्चे ने अपने प्यार और मासूमियत से अपनी शिक्षिका को भावुक कर दिया.

By Pushpanjali | April 11, 2024 2:57 PM
feature

Bizarre News: बच्चे और टीचरों के बीच अक्सर काफी ज्यादा जुड़ाव हो जाता है, इसका एक कारण यह भी होता है कि बच्चे अपना ज्यादातर समय उन्हीं के साथ बिताते हैं, कई शिक्षक सभी बच्चों को एक समान प्यार देते हैं जिसके कारण वो हमेशा उनके प्रिय रहते हैं. एक शिक्षक या शिक्षिका जब तक अपने स्टूडेंट के साथ अच्छी अंडरस्टैंडिंग न बना ले, तब तक उनकी मेहनत पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पाती है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक 6 साल के छोट बच्चे ने अपनी टीचर पर एक निबंध लिखा है, और उस निबंध में उसने इतनी प्यारे बातें लिखी है कि शिक्षिका अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई.

Bizarre News: बच्चे ने कुछ यूं लिखा

दरअसल इस 6 साल के छोटे बच्चे को उसके परीक्षा में अपने प्रिय अध्यापक पर निबंध लिखना था और उसने अपनी प्रिय अध्यापिका पर खूबसूरती से एक निबंध लिखा जिसके बाद अध्यापिका ने खुद उसकी आंसर शीट शेयर की जिसमें बच्चे ने अपनी प्रिय शिक्षिका के बारे में खूब सारी अच्छी बातें लिखी थी. बच्चे ने इतनी बखूबी शिक्षिका की तारीफ की थी कि शिक्षिका खुद के आंसुओं को रोक नहीं पाई.

Also Read: Bizarre News: मरने के बाद क्या हुआ Albert Einstein के आंख और ब्रेन का, जानें दिलचस्प जानकारी

Bizarre News: कुछ लोग बता रहे हैं इसे बच्चे की चापलूसी

इस निबंध वाले पोस्ट के वायरल होते ही कुछ यूजर्स ने बच्चे को लेकर नकारात्मक टिप्पणियां दी हैं, कुछ लोग बच्चे को चापलूस बता रहे हैं तो कुछ इसे परीक्षा में अच्छे नंबर लाने का एक तरीका बता रहे हैं. हालांकि ज्यादातर लोग इस बच्चे और इसकी शिक्षिका के रिश्ते की तारीफ कर रहे हैं और कई लोग शिक्षिका की तारीफ में भी कई तरह की बातें कर रहे हैं.

Also Read: Bizarre News: इस परिवार के अनोखे प्यार का वीडियो कर देगा आप को भावुक, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version