1…2…3… और दूल्हे की आंखों के सामने शादी छोड़ भाग निकली दुल्हन

Bizarre News: चर्च में हो रही शादी से भागी दुल्हन, सब देख हुए हैरान. जानिए क्या होता है इसके बाद.

By Anu Kandulna | May 8, 2024 12:03 PM
an image

Bizarre News: शादी का दिन किसी के लिए भी सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. इस दिन का इंतजार सभी कोई बेसब्री से करते हैं. पर अगर शादी के दिन ही आपकी दुल्हन भाग जाए तो आप क्या करेंगे. ऐसा ही कुछ हुआ इस शख्स के साथ जो अपनी शादी के लिए पूरी तरह से तैयार था लेकिन शादी के दिन ही दुल्हन चर्च से भाग गई. पहले तो किसी को समझ नहीं आया कि हो क्या रहा है, लेकिन तुरंत दूल्हा अपनी दुल्हन का पीछा करने लगा. वह दुल्हन को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागने लगा लेकिन जब तक वह उसे पकड़ पाता वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ गाड़ी में फरार हो चुकी थी. दूल्हा बस खड़ा होकर उसे देखते ही रह गया.

Also Read: Bizarre News: एयरपोर्ट से महिला ने खरीदा सूटकेस, खोलते ही उड़ गए होश, जानें क्या था कारण

शादी से जुड़े बहुत सारे वीडियोज आपको सोशल मीडिया में ट्रेंड करते हुए मिलेंगे. इनमे से कुछ वीडियो में दूल्हा दुल्हन अपने किसी अतरंगी तरीके कि वजह से वायरल होता है तो कोई अपनी अनोखी शादी के लिए. लेकिन ये वीडियो बिलकुल अलग है, जिसकी उपेक्षा किसी ने नहीं की होगी. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ninamariedaniele द्वारा शेयर किया गया है जो फनी इंटरव्यू लेने के लिए मशहूर नीना ड्रामा का वेरिफाइड अकाउंट है. वीडियो शेयर करते हुए नीना ने लिखा है कि इसका क्या कैप्शन होना चाहिए बताए.

Also Read: Bizarre News: बॉयफ्रेंड ने गिफ्ट किया नोटो से भरा बैग,असलियत जान लड़की पहुंची पुलिस स्टेशन

वीडियो में दिखाया गया है कि चर्च से तेजी से निकलकर एक दुल्हन अपने गाउन को उठाकर भागी चली आ रही है. उसके पीछे दूल्हा भी भागते हुए आ रहा है. लेकिन जब तक वह उसे पकड़ता वह कार में बैठकर जा चुकी थी. नीना ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि उसे यकीन नहीं हो रहा है कि इस घटना को उन्होंने अपने कैमरा में रिकॉर्ड कर लिया है. वीडियो को 44 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. और इस वीडियो पर 7 हजार से ज्यादा कमेंट हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version