Bizarre: 3 साल की बेटी को ज्यादा टीवी देखने पर पिता ने आंसुओं से कटोरा भरवाया
Bizarre News: छोटे बच्चों को टीवी देखना काफी ज्यादा पसंद होता है. वे अपने दिन का ज्यादातर समय टीवी में कार्टून देखते हुए बिताते हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए माता-पिता कई तरह के तरीके अपनाते हैं.
By Saurabh Poddar | July 10, 2024 1:52 PM
Bizarre News: बच्चों के घर में आते ही एक अलग ही तरह की रौनक आ जाती है. लेकिन, एक समय के बाद इन्हें काबू करना माता-पिता के लिए काफी ज्यादा कठिन हो जाता है. पहले के दौर में बात कुछ और थी लेकिन, जैसे ही समय बदला और टेक्नोलॉजी ने दुनिया पर अपना कब्जा जमाया, छोटे बच्चों पर काबू पाना काफी ज्यादा कठिन हो गया. आज के समय छोटे बच्चे या तो अपना समय स्मार्टफोन्स के साथ बिताते हैं या फिर टीवी देखते हुए बिताना पसंद करते हैं. आज के समय में बच्चों को इन आदतों से छुटकारा दिलाने के लिए माता-पिता को कई तरह के आड़े-तिरछे तरीके अपनाने पड़ते हैं. ऐसा ही कुछ तरीका चीन के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ किया.
तीन साल की बच्ची को पिता ने दी ऐसी सजा
चीन की मीडिया के मुताबिक़, यह अजीबों गरीब घटना गुआंग्सी ज़ुआंग नाम के प्रांत में युलिन की है. यहां के एक व्यक्ति ने जब यह देखा कि उनकी तीन साल की बेटी बिना रुके लगातार टीवी देख रही है तो उन्होंने अपनी बेटी को समझाया और ऐसा करने से मन भी किया. उन्होंने अपनी बेटी को डिनर करने के लिए बुलाया लेकिन, टीवी में पूरा ध्यान होने की वजह से उसने अपने पिता की बात सुनी भी नहीं. पिता को काफी तेज गुस्सा आया और उन्होंने टीवी बढ़ कर दिया. ऐसा करते ही बच्ची जोर-जोर से रोने लगी. इसके बाद पिता ने उसके हाथ में एक कटोरा थमा दिया.
गुस्साए पिता ने जब अपनी तीन साल की बेटी के हाथ में कटोरा थमाया उस समय उसे इस कटोरे को आंसू से भरने को कहा. अगर वह ऐसा करती है तभी उसे दोबारा टीवी देखने को मिलेगा. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर आप इससे जुड़ी वीडियोज वायरल हो रही हैं. कटोरा थमाए जाने के करीबन 10 सेकंड बाद ही बच्ची ने हार मान ली और वह ऐसा नहीं कर पाएगी कहा. इसके बाद पिता ने अपने बच्ची को मुस्कुराने को कहा और बेटी हंस पड़ी.