Bizarre News: ऐसा कहा जाता है कि जज्बे के लिए कोई उम्र नहीं होती , इसी बात को साबित करता हुआ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें एक छोटा बच्चा है और उसके माता पिता साइकिल से कहीं जा रहे हैं, इसके बाद उस बच्चे ने जो किया उसे देखकर सभी लोग शॉक में हैं.
ऐसे ही जीवन भर माता पिता का सहारा बनना.❤️ pic.twitter.com/xj5ETtZncz
— मोटिवेशनल पंक्तियाँ 𝕏 (@mpanktiya) April 8, 2024
Bizarre News: माता पिता की कर रहा था मदद
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस बच्चे के माता पिता एक साइकिल पर बैठकर कहीं जा रहे हैं और रास्ते में एक पुल आ जाता है जिसकी चढ़ाई काफी मुश्किल है, ऐसे में उनका करीब 10 से 12 साल का लड़का उन्हें पीछे से धक्का देकर उनकी आगे बढ़ने में मदद करता हुआ नजर आता है. इन नन्हें हाथों को इतनी मेहनत का काम करता देख लोग काफी भावुक हो रहे हैं और इस बच्चे के संस्कारों की खूब तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग इस छोटे बच्चे की सराहना कर रहे हैं और इसके प्रति भावुक भी हो रहे हैं.
Also Read: Bizarre News: एक जानवर और इंसान का ऐसा प्यार आप ने शायद ही कभी देखा होगा, देखें वीडियो
Bizarre News: संस्कारों की हो रही है तारीफ
सोशल मीडिया पर जमकर लोग इस वीडियो पर कमेंट्स की बारिश कर रहे हैं जिसमें खास तौर से इस बच्चे के संस्कारों की तारीफ है. कुछ लोगों ने तो ऐसी बातें भी लिखी हैं कि कई ऐसे अमीर होते हैं जिनके पास लाखों की गाड़ियां होती हैं लेकिन वो अपने बच्चों को संस्कार नहीं दे पाते और यहां ये साइकिल पर चलने वाले लोग भी बच्चों को इतना अच्छा संस्कार देते हैं. इस वीडियो को अब तक लगभग 3 लाख लोग देख चुके हैं और इसे काफी ज्यादा तादात में शेयर भी कर रहे हैं.
Also Read: Bizarre News: महिला ने अपनी मरी हुई मां से की बात, आखिर कैसे हुआ संभव, जानें
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई