Bizarre News: एक जानवर और इंसान का ऐसा प्यार आप ने शायद ही कभी देखा होगा, देखें वीडियो
Bizarre News: एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति और जानवर का अटूट प्यार देखने को मिल रहा है. लोगों को ये देखने में बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है और इसे वो जमकर शेयर कर रहे हैं.
By Pushpanjali | April 6, 2024 3:24 PM
Bizarre News: कहा जाता है कि जानवरों का प्रेम काफी अलग तरीके का होता है, वो बेजुबान बोल तो नहीं सकते लेकिन जिनसे उन्हें लगाव होता है, उनके साथ वो अपने रिश्ते को बड़े प्रेम से निभाते हैं. ये कहा जाता है कि जब भी कोई जानवर आप के घर के बाहर आए तो उसे एक रोटी जरूर देनी चाहिए लेकिन कई बड़े से बड़े लोग भी जानवरों के प्रति अक्सर क्रूर स्वभाव रखते नजर आते हैं. ऐसे में डॉक्टर विकास कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक सब्जी बेचने वाले आदमी और एक गाय के बीच का अनंत प्यार नजर आ रहा है, इस वीडियो को देखकर लोग काफी भावुक हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं.
Bizarre News: जानवर और आदमी के बीच दिख रहा अनंत प्यार
इस वीडियो में एक गाय एक सब्जी बेचने वाले के पास आती है और बड़े प्रेम से वो उस व्यक्ति के साथ लाड करती नजर आ रही है. वीडियो में ये साफ देखा जा रहा है कि वहां कई सारी सब्जियां हैं लेकिन जो गाय है वो एक भी सब्जी को खुद से नहीं खाती, जब तक वो सब्जी बेचने वाला व्यक्ति उसे अपने हाथों से खाने के लिए सब्जी नहीं देता तब तक वो एक भी सब्जी नहीं खाती. और जब वो व्यक्ति उसे सभी देता है तो बड़े प्यार से वो उसे खाती है. इस वीडियो को देखकर ये भी समझ आता है कि भले ही कोई व्यक्ति पैसों से अमीर न हो लेकिन वो दिल से अमीर जरूर हो सकता है.
Bizarre News: सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब किया जा रहा शेयर
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर शेयर किया जा रहा है. लोग इस व्यक्ति और इस जानवर के बीच के प्यार को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं और उस जानवर की समझदारी की तारीफ भी कर रहे हैं. कई लोग इस वीडियो में जो व्यक्ति है उसकी भी तारीफ कर रहे हैं, एक व्यक्ति ने कमेंट कर के ये लिखा है कि ”भले ही वो व्यक्ति पैसों से गरीब है लेकिन मैंने आज तक उससे ज्यादा दिल से अमीर व्यक्ति नहीं देखा”. एक यूजर ने लिखा कि ”जानवरों की सेवा में बहुत पुण्य है और यह व्यक्ति अपने जीवन में काफी खुशहाल रहेगा.”