Bizarre: कीमती चीजों के तलाश में हाथ लगी कुछ अनोखी चीजें, आप भी जानें

Bizarre: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स मिट्टी की खुदाई करते वक्त कुछ ऐसा देखता है जिसकी उम्मीद उसने कभी सपनों में भी नहीं की होगी.

By Saurabh Poddar | March 20, 2024 12:08 PM
feature

Bizarre: दुनिया में कई तरह के लोग होते है, और उनकी जरूरतें भी अलग होती है. जहां कुछ लोग कड़ी मेहनत करके अपनी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करते है, वही कुछ ऐसे भी लोग होते है जो बिना कोई मेहनत किए सब पाना चाहते है. इस तरह के लोग हमेशा ऐसा काम ढूंढते है जो उनके लिए या तो मजेदार हो या फिर कम मेहनत वाला हो. ऐसे में लोग कभी लॉटरी की टिकट खरीद लेते है तो कभी ऑनलाइन जुआ में पैसे लगा देते है, पर कुछ लोग ऐसे भी होते है जो खुद के मजे के लिए किसी ऐसे जगह की खुदाई करना शुरू कर देते हैं, जहां से उन्हें कीमती चीजें मिलने की उम्मीद हो. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स मिट्टी की खुदाई करते वक्त कुछ ऐसा देखता है जिसकी उम्मीद उसने कभी सपनों में भी नहीं की होगी.

फेमस हुआ वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Felezyab_mazandaran नामक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया, जो इंस्टाग्राम पर बेहद फेमस हो रहा है. इस अकाउंट पर सारे वीडियो मिट्टी की खुदाई करके सोने जैसे कीमती मेटल निकालने के है. जब यह वीडियो 6 मार्च को इंस्टाग्राम पर डाली गई. इस वीडियो को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया. कुछ ही दिनों में इस वीडियो को लगभग 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा, और अभी तक करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाईक किया है. जहां कुछ लोगों ने उस इंसान की मेहनत की तारीफ की. वहीं, कई लोगों ने उसकी नॉलेज की सराहना करते हुए सपोर्टिंग कमेंट किया है.

Also Read: Mir Mine Russia: हवाई जहाज को भी निगल जाती है रहस्यों से भरी ये खान

मिला अनोखा सुरंग

बहुत से लोग होते है जो खाली वीरान जगहों पर सैर करने या कुछ ढूंढने का शौक रखते है. ऐसी ही शौक रखने वाले इस इंसान ने कीमती चीजों की तलाश में मिट्टी की खुदाई शुरू की, पर इस दौरान उसे सुरंग जैसा कुछ दिखाई दिया जिसमें उसे काफी अनोखी चीज देखने को मिली.

दिखा अनोखा नजारा

वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इंसान खुदाई कर के मिट्टी को हटाने की कोशिश कर रहा है. मिट्टी का एक पूरा हिस्सा निकालने में उस शख्स को बहुत परेशानी होती है पर मिट्टी को हटाने के बाद उसे सुरंग जैसा कुछ दिखाई देता है. वह व्यक्ति सुरंग में घुसने के बजाय सुरंग में फंसी हुई गैस को निकालने के लिए उसमें आग लगा देता है. पहले तो यह देखकर बिल्कुल समझ नहीं आता की वह क्या करना चाहता है, पर ये सब होने के बाद जब वह सुरंग में घुसता है, तो उसे काफी पुराने मेटल के बर्तन दिखाई देते है. इनपुट: तानिया डे

Also Read: भारत से सस्ती हैं दुबई में ये चीजें, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version