Bizarre Video Trending : अयोध्या में गरुड़देव ने की भगवान राम लला की परिक्रमा

Bizarre Video भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में कई चमत्कारिक घटनाएं हुईं हैं, उनमें से यह भी एक घटना है. इससे पहले एक बंदर भी भगवान की आरती के समय मंदिर पहुंच गया था,

By Rajneesh Anand | March 1, 2024 1:21 PM
an image

Bizarre Video : भगवान श्रीराम के अयोध्या स्थित नवनिर्मित मंदिर में एक बाज ने भगवान की मूर्ति की परिक्रमा की और फिर बाहर चला गया. बाज को गरुड़ प्रजाति का पक्षी माना जाता है और इसे रामायण के गरुड़देव से जोड़कर देखा जा रहा है. यही वजह है कि राम मंदिर का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे बीजेपी नेता संबित पात्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है, साथ ही श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट की ओर से इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया गया.

रामायण में है जटायु का जिक्र


गौरतलब है कि बुधवार को यह पक्षी भगवान के गर्भ गृह में प्रवेश किया और भगवान की परिक्रमा करने के बाद वहां से चला गया. परिक्रम के बाद वह पक्षी कुछ देर के लिए प्रतिमा पर बैठा भी. रामायण में जटायु का जिक्र है जिसने माता सीता को रावण से बचाने के लिए युद्ध किया था. गरुड़ को भगवान विष्णु की सवारी भी माना जाता है.

बंदर ने किया भगवान का दर्शन


भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में कई चमत्कारिक घटनाएं हुईं हैं, उनमें से यह भी एक घटना है. इससे पहले एक बंदर भी भगवान की आरती के समय मंदिर पहुंच गया था, जिसे भगवान के परम भक्त हनुमान के रूप में देखा जा रहा है. गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की गई है. जिसे अरुण योगिजराज ने बनाया है. उनका भी यह कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रभु श्रीराम की मूर्ति की आंखें जीवंत हो गई हैं.

Also Read :Ram Mandir: राम मंदिर ने लिया भव्य आकार, पूरा हुआ रामलला विराजमान का संकल्प, आंदोलन से लेकर मुकदमे पर एक नजर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version