सामग्री
- जामुन (पके हुए) – 2 कप
- चीनी – 1/2 कप (स्वाद अनुसार कम-ज्यादा कर सकते हैं)
- नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
- फुल क्रीम दूध – 1/2 कप
- मलाईदार क्रीम – 1 कप
- वेनिला एसेंस – 1/2 छोटा चम्मच (ऑप्शनल)
बनाने की विधि
जामुन तैयार करें: सबसे पहले जामुन को अच्छे से धो धोकर बीज निकाल लें. फिर इसे मिस्की में पीसकर पल्प बना लें.
पल्प पकाना: एक पैन में जामुन पल्प, चीनी और नींबू का रस डालकर धीमी आंच पर पकाएं. लगभग 5-7 मिनट तक चलाते रहें जब तक मिश्रण थोड़ा गाढ़ा और चमकदार न हो जाए. अब इसे ठंडा होने दें.
क्रीम बेस तैयार करें: इसके बाद एक बड़े बाउल में हैवी क्रीम, दूध और वेनिला एसेंस डालकर हैंड विस्क या मिक्सर से हल्का फेंटें ताकि थोड़ा फोम आ जाए.
सब कुछ मिलाए: अब इसमें ठंडा किया गया जामुन पल्प डालें और धीरे-धीरे मिक्स करें ताकि रंग और स्वाद एकसार हो जाए.
फ्रीजिंग प्रोसेस: तैयार मिश्रण को एक एयरटाइट कंटेनर में डालें और 6-8 घंटे या रातभर फ्रीजर में जमने दें. एकदम कड़क और क्रीमी टेक्सचर मिलने के बाद आइसक्रीम तैयार है.
सर्व करने का तरीका
- स्कूपर से निकालकर सर्व करें.
- ऊपर से थोड़ा ताजा जामुन, पुदीने की पत्तियां या थोड़ी सी शहद की बूंदें डालें.
- चाहें तो वफर या कुकीज के साथ भी परोस सकते हैं.
टिप्स
- मीठा अपने स्वाद अनुसार कम या ज्यादा करें, खासकर अगर जामुन खट्टे हों.
- आप चाहें तो क्रीम में थोड़ा सा कंडेंस्ड मिल्क मिलाकर और भी गाढ़ा स्वाद पा सकते हैं.
- अगर आपको रेशे पसंद नहीं है तो आप जामुन के पल्प को छान भी सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Watermelon Ice-Cream Recipe: घर पर बनाएं क्रीमी तरबूज आइसक्रीम, बिना मशीन, गर्मी में ठंडक का टेस्टी तरीका
ये भी पढ़ें: Litchi Ice Cream: गर्मियों की बेस्ट मिठास, बनाएं क्रीमी लीची आइसक्रीम वो भी बिना झंझट
ये भी पढ़ें: Mango Phirni Recipe: गर्मी में जरूर बनाएं ठंडी-ठंडी मैंगो फिरनी, ताजगी और मिठास का अनोखा स्वाद