BlackTree India Sale, 80% तक सस्ते में खरीदें ब्रांडेड कपड़े, बचे हैं केवल कुछ घंटे…

online Shirt, Tshirts, ladies kurtis, clothes sale, sabse sasta sale : इटालियन फैब्रिक से बना ब्लैक ट्री इंडिया का ब्रांडेड प्रोडक्ट आपको 80% तक के डिस्काउंट पर मिल रहा है. 20% डिस्काउंट के लिए आपको इस कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा 8PP7TYMYBJEE .

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2020 1:52 PM
an image

इटालियन फैब्रिक से बना ब्लैक ट्री इंडिया का ब्रांडेड प्रोडक्ट आपको 80% तक के डिस्काउंट पर मिल रहा है. यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्रोडक्ट आत्म निर्भर भारत को ध्यान में रखते हुऐ इंडिया में ही बनाया गया है. अभी आर्डर करने के लिए और 20% तक डिस्काउंट के लिए लिंक पर क्लिक करें www.myblacktree.com और इस कूपन कोड का इस्तेमाल करें 8PP7TYMYBJEE .

यह सेल सिर्फ BlackTree India के नये मेंबर्स के लिए है. इस सेल को खत्म होने में सिर्फ 30 घंटे बचे हैं. सेल में पुरुषों और महिलाओं के कपड़ों पर 80% तक डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा HDFC बैंक के क्रेडिट, डेबिट कार्ड के जरिये और EMI से खरीद पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट लिया जा सकता है.

प्राइम डे के दौरान 10,000/- रुपये तक की खरीदारी पर 50% तक ऑफ मतलब 5000/- रुपये तक का ऑफ और 1,00,000/- रुपये व इससे ज्यादा की खरीद पर फ्लैट 80% तक ऑफ है. इसके लिए आपको इस कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा HJ41YNZ2GCPJ इसके अलावा नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी है. बेस्ट डील पाने के लिए के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें- www.myblacktree.com

मेन्सवियर

BlackTree प्राइम डे सेल में लड़कों और पुरुषों के कपड़ों पर 20% से लेकर 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 20% डिस्काउंट के लिए आपको इस कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा 8PP7TYMYBJEE अगर टॉपवियर की बात करें, तो इस सेल में इटालियन फैब्रिक से बने टी-शर्ट्स, पोलो पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. BlackTree पर जल्द ही इटालियन फैब्रिक क्वालिटी के कैजुअल शर्ट्स, फॉर्मल शर्ट्स, सूट, ब्लेजर्स और कुर्ते बड़ी रेंज आ रही है.

विमेन्स वियर

BlackTree प्राइम डे सेल में लड़कियों और महिलाओं के कपड़ों पर भी 20% से लेकर 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में वेस्टर्न वियर में टॉप, शर्ट्स, ड्रेसेस, शर्ट, जींस, जेगिंग्स, ट्राउजर आदि शामिल है. 20% डिस्काउंट के लिए आपको इस कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा 8PP7TYMYBJEE

सेम डे डिलीवरी की सुविधा

BlackTree ने हाल ही में हाइपरलोकल डिलीवरी मॉड्यूल लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने कोरोना संकट के इस दौर में सेफ और टाइमली डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए वेयरहाउस ऑटोमेशन प्रॉसेस अपनाया है. इसका फायदा यह होगा कि एक बार आपने अपनी पसंद का प्रोडक्ट ऑर्डर कर दिया, तो उसकी डिलीवरी आपको सेम डे, यानी उसी दिन मिल जाएगी. डिलीवरी का यह मॉडल, गार्मेंट इंडस्ट्री में अपने तरह की पहली शुरुआत है.

Blacktree को जानें

अगस्त 2018 में लॉन्च किया गया Blacktree का नाम भारत के बड़े ऑनलाइन फैशन ब्रांड्स में शामिल है. यही नहीं, मेन्सविर और विमेन्स वियर गारमेंट्स प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी ब्लैकट्री का बड़ा नाम है. Blacktree का पोर्टल विजिट करने पर आपको क्लोदिंग, एसेसरीज, फुटवियर, बैग्स, वॉचेस की बड़ी रेंज मिलेगी. कंपनी का दावा है कि वह क्वालिटी और स्टाइल को साथ लेकर चलती है और यह बात उसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद हर प्रोडक्ट में नजर आती है.

Blacktree और इसके प्रोडक्ट डीटेल्स और ऑफर्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप www.myblacktree.com के ऑफिशियल साइट पर विजिट कर सकते हैं.

Disclaimer:- यह कंटेंट पेड फीचर है और इस लेख में किए गए किसी भी तरह के दावे की पुष्टि या समर्थन प्रभात खबर नहीं करता है. यूजर्स अपने विवेक के आधार पर ही फैसला लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version