Blueberry Cheesecake Recipe | ब्लूबेरी चीजकेक रेसिपी अब घर पर बनाएं बेकरी जैसा स्वाद

Blueberry Cheesecake Recipe: घर पर बनाएं बेकरी जैसा ब्लूबेरी चीजकेक बिना ओवन के. जानें आसान रेसिपी, जरूरी सामग्री और परफेक्ट सेटिंग टिप्स.

By Pratishtha Pawar | May 26, 2025 6:15 AM
an image

Blueberry Cheesecake Recipe क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो किसी भी स्वीट डिश में परफेक्शन ढूंढते हैं? तो Blueberry Cheesecake आपके टेस्ट बड्स के लिए किसी जादू से कम नहीं! इसकी क्रीमी टेक्सचर, फ्रेश ब्लूबेरी की खटास और बटर बिस्किट बेस हर बाइट को बनाते हैं अनफॉरगेटेबल.

यह डेजर्ट सिर्फ स्वाद में नहीं, बल्कि स्टाइल में भी एलीगेंट है– जिसे आप किसी भी खास मौके पर या सिर्फ मूड फ्रेश करने के लिए बना सकते हैं. अगर आप बेकिंग के शौकीन हैं, तो यह blueberry cheesecake recipe in Hindi आपको जरूर ट्राय करनी चाहिए.

आज हम आपको बताएंगे एक Easy No Bake Blueberry Cheesecake Recipe at Home जिसे आप बिना ओवन के, कैफे जैसी फिनिशिंग में तैयार कर सकते हैं. क्या आप जानते हैं? हर साल 26 मई को National Blueberry Cheesecake Day मनाया जाता है, जो इस शानदार डेजर्ट को सेलिब्रेट करने का परफेक्ट मौका है.

Blueberry Cheesecake Recipe in Hindi-Ingredients सामग्री (6-8 servings के लिए)

बेस के लिए:

  • डाइजेस्टिव बिस्किट – 1 कप (क्रश किए हुए)
  • अनसाल्टेड बटर – 1/4 कप (पिघला हुआ)

फिलिंग के लिए

  • क्रीम चीज – 2 कप
  • पाउडर शुगर – 1/2 कप
  • फ्रेश क्रीम – 1/2 कप
  • वनीला एसेंस – 1 टीस्पून
  • जिलेटिन – 1 टेबलस्पून (गर्म पानी में घोला हुआ)

टॉपिंग के लिए

  • ब्लूबेरी जैम या प्यूरी – 1/2 कप
  • फ्रेश ब्लूबेरी – गार्निश के लिए

How to Make Blueberry Cheesecake- ब्लूबेरी चीजकेक बनाने की आसान विधि

Step 1: बेस तैयार करें
क्रश बिस्किट और पिघला बटर मिलाएं. इसे केक टिन के बेस में दबाकर 15 मिनट के लिए फ्रिज में रखें.

Step 2: फिलिंग बनाएं
क्रीम चीज फेंटें, फिर उसमें पाउडर शुगर, फ्रेश क्रीम और वनीला एसेंस मिलाएं. जिलेटिन घोलकर मिक्स करें.

Step 3: सेट करें
फिलिंग को बेस पर डालें और फ्रिज में 4–6 घंटे (या ओवरनाइट) सेट होने दें.

Step 4: टॉपिंग डालें
चीजकेक सेट होने के बाद ब्लूबेरी प्यूरी डालें और फ्रेश ब्लूबेरी से सजाएं.

Step 5: सर्व करें
स्लाइस काटें और परोसें. हर बाइट में मिलेगा बेकरी जैसा स्वाद.

Pro Tips- परफेक्ट चीजकेक के लिए टिप्स

  • जिलेटिन अच्छी तरह घोलें ताकि फिलिंग स्मूद हो.
  • बिस्किट बेस को अच्छे से दबाएं ताकि वह क्रिस्पी बने.
  • ब्लूबेरी चीजकेक बनाने की आसान विधि के लिए फ्रेश प्यूरी का उपयोग करें.

Also Read: Katori Chaat Recipe: देखते ही आने लगेगा मुंह में पानी घर पर बनाएं चटपटी कटोरी चाट

Also Read: Sabudana Momos Recipe: सोशल मीडिया पर छा रहे हैं ‘साबूदाना मोमोज’, घर पर बनाकर चखें ये अनोखा स्वाद

Also Read: Malpua Recipe, Navratri 2024:  नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्माण्डा को भोग लगाएं मालपूएं, आशीर्वाद से होंगे शारीरिक कष्ट दूर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version