Blush Selection Tips: अपने गालों को बनाएं और भी खूबसूरत, जानें कौन सा ब्लश है बेस्ट
Blush Selection Tips: आज हम आपको बताएंगे कि आपके गालों के लिये कौन सा ब्लश बेस्ट होगा.
By Shinki Singh | March 22, 2025 4:00 PM
Blush Selection Tips: हम जब भी फेस मेकअप करते हैं तो गालों का मेकअप सबसे अहम होता है. खूबसूरत और ताजगी से भरे गाल न केवल चेहरे को एक नई चमक देते हैं बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गालों पर सही ब्लश का सलेक्शन ही आपके चेहरे की सुंदरता को और बढ़ा सकता है. चाहे आपकी स्किन कैसी भी हो बाजार में हर स्किन के लिये अलग-अलग ब्लश उपलब्ध हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आपके गालों के लिये कौन सा ब्लश बेस्ट होगा.
कैसी है आपकी स्किन
ऑयली स्किन : अगर आपकी स्किन ऑयली है तो क्रीम ब्लश का इस्तेमाल न करें. इसके जगह पर आप पाउडर बेस्ड ब्लश जैसे बेक्ड ब्लश को चुनें जो लंबे समय तक टिके रहते हैं और त्वचा पर ग्लॉसी फिनिश नहीं छोड़ते हैं.
ड्राय स्किन: ड्रायस्किन के लिए क्रीम ब्लश या चीक टिंट बहुत अच्छा ऑप्शन है क्योंकि ये त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और सूखने से बचाते हैं.
सामान्य त्वचा: अगर आपकी स्किन सामान्य है तो आप स्टिक ब्लश का उपयोग कर सकती हैं. यह आसानी से लग जाता है और दिनभर ताजगी बनाए रखता है. आप इसे हल्के-फुल्के तरीके से लगा सकती हैं और अपनी उंगलियों से अच्छे से ब्लेंड भी कर सकती हैं.
दिन के समय हल्का मेकअप: हल्के और प्राकृतिक लुक के लिए क्रीम ब्लश या टिंट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
अपनी स्किन के अनुसार करें ब्लश का चुनाव
फीकी त्वचा: यदि आपकी त्वचा का रंग फीका है तो हल्का गुलाबी या लाल ब्लश चुनें. ये आपके चेहरे को ताजगी और प्राकृतिक रंगत देते हैं.
पीले टोन वाली त्वचा: कोरल, पीच और एप्रिकॉट जैसे रंग पीले त्वचा टोन पर बहुत अच्छे लगते हैं.
गोरा त्वचा: गोरी त्वचा पर हल्का गुलाबी, बेरी या गुलाबी मौवे जैसे ठंडे रंग के शेड बहुत अच्छे दिखते हैं.
न्यूट्रल स्किन टोन: अगर आपकी त्वचा का रंग न्यूट्रल है तो आप किसी भी शेड का ब्लश चुन सकती हैं. आपको अधिकतर रंग अच्छी तरह से सूट करेंगे.