Bread Cutlet Recipe: झटपट और आसानी से बनाएं ब्रेड और आलू से क्रिस्पी कटलेट, सुबह के नाश्ते के लिए परफेक्ट ऑप्शन
Bread Cutlet Recipe: अगर आप कम समय में स्वादिष्ट और कुरकुरा नाश्ता बनाना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको ब्रेड, आलू और सब्जियों से तैयार इस झटपट स्नैक को बनाने की आसान विधि और सामग्री बताते हैं.
By Saurabh Poddar | June 9, 2025 3:40 PM
Bread Cutlet Recipe: सुबह की भागदौड़ में अगर कुछ ऐसा मिल जाए जो मिनटों में बन जाए और खाने में भी लाजवाब लगे, तो मजा ही आ जाता है. ब्रेड कटलेट ऐसी ही एक झटपट बनने वाली रेसिपी है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आती है. खासतौर पर जब नाश्ता बनाने का समय कम हो, तो यह रेसिपी एक बेहतरीन विकल्प साबित होती है. ब्रेड कटलेट बनाने के लिए ब्रेड स्लाइस और उबले आलू का इस्तेमाल मुख्य रूप से किया जाता है. इनमें कुछ सब्जियां और मसाले मिलाकर इसे और भी जायकेदार बनाया जा सकता है. यह रेसिपी चाय के साथ या स्नैक्स के तौर पर भी परोसी जा सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि.