Bread Ki Barfi Recipe: जब मेहमान हो सामने और घर में ना हो मिठाई, तो बनाएं झटपट ब्रेड की बर्फी
Bread Ki Barfi Recipe: क्या घर में अचानक से मेहमान आ गए है और उन्हें देने के लिए घर में मिठाई नहीं है? तो घबराए नहीं, आज हम आपके लिए घर में बनने वाली चीज से बर्फी बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.
By Priya Gupta | April 30, 2025 12:34 PM
Bread Ki Barfi Recipe: घर में जब भी कोई मेहमान आ जाते हैं, तो उनके स्वागत में कुछ मीठा खिलाना हमारी परंपरा बन चुकी हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि घर में कुछ खास नहीं होता और न ही बाजार से मिठाई लाने का समय होता है. इस समय क्या करना चाहिए समझ नहीं आता है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए है जिसे आप घर में झटपट तैयार कर सकते हैं, ये स्वाद में भी काफी लाजवाब होती है और इसकी खासियत ये है कि इसमें लगने वाली सारी सामग्री घर की रसोई में पहले से मौजूद होती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं, दूध और ब्रेड से बर्फी बनाने की मिठाई के बारे में.