Bread Ki Rasmalai: ना लड्डू, ना गुलाब जामुन, सिर्फ 10 मिनट में मेहमानों के लिए बनाएं ब्रेड की रसमलाई
Bread Ki Rasmalai: गर्मी में कुछ हल्की और ठंडी- ठंडी मिठाई खाने का सोच रहे है, तो घर में रखी ब्रेड से आप ब्रेड की रसमलाई बना सकते हैं. चलिए जानते है इसे बनाने की विधि के बारे में विस्तार से.
By Priya Gupta | May 4, 2025 12:31 PM
Bread Ki Rasmalai: गर्मी का मौसम आते ही शरीर और मन दोनों को ठंडक की तलाश होने लगती हैं. ऐसे में जब खाने के बाद कुछ मीठा और ठंडा मिले तो स्वाद में चार चांद लग जाते है. गर्मियों में भारी मिठाइयों को छोड़ कुछ लोग हल्की और ठंडी मिठाई खाना पसंद करते हैं. अगर आप भी घर में कुछ हल्की और टेस्टी मिठाई बनाने के बारे में सोच रहे है तो ऐसे में आप घर में रखे हुए ब्रेड से ब्रेड की रसमलाई बना सकते हैं. ये न सिर्फ जल्दी बन जाती है, बल्कि ये गर्मी में राहत का दिलाने का भी काम करती है. खासकर अगर आप इसे घर आए मेहमानों को खिलाएंगे तो वो आपकी हमेशा तरीफे करते रहेंगे. आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान सी विधि के बारे में.
ब्रेड की रसमलाई बनाने की सामग्री
फुल क्रीम दूध – 1 लीटर
चीनी – स्वादानुसार
इलायची पाउडर – आधा चम्मच
केसर – 2-3 धागे (गर्म दूध में भिगोए हुए)
ड्राई फ्रूट – 10-12 बादाम, पिस्ता और काजू (कटे हुए)