Breakfast Tips: भूलकर भी ब्रेकफास्ट में न खाएं ये चीजें, देखते ही देखते सेहत हो जाता है बर्बाद

Breakfast Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन आपको गलती से भी ब्रेकफास्ट में नहीं करना चाहिए. जब आप इन चीजों का सेवन करते हैं तो आपके सेहत पर फाफी बुरा प्रभाव पड़ता है.

By Saurabh Poddar | June 5, 2025 10:40 PM
an image

Breakfast Tips: आज के व्यस्त लाइफस्टाइल में सेहत का ख्याल रखना काफी ज्यादा कठिन हो जाता है. एक गलत लाइफस्टाइल और खाने-पीने की आदत की वजह से हमारा सेहत समय से पहले बर्बाद होने लगा है. अक्सर खाने-पीने की जो गलती होती है वह सुबह के नाश्ते के समय से ही शुरू हो जाती है. जब हम सुबह के समय इन चीजों को खाते हैं तो हमारा सेहत पूरी तरह से बर्बाद हो सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन आपको गलती से भी ब्रेकफास्ट के दौरान नहीं करना चाहिए. तो चलिए इन चीजों के बारे में जानते हैं विस्तार से.

गलती से भी न खाएं ब्रेड और जैम

अक्सर हम सुबह के नाश्ते में ब्रेड और जैम का सेवन करते हैं. ब्रेड और जैम सुबह के नाश्ते के लिए कभी भी अच्छा ऑप्शन नहीं होता है. जैम में भर-भरकर चीनी होता है जबकि, ब्रेड में भी फाइबर की मात्रा काफी कम होती है. इन दोनों ही चीजों में न्यूट्रिशन काफी कम होता है और साथ ही कैलरीज भी काफी ज्यादा होते हैं. जब आप इनका सेवन करते हैं तो आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है. जब आप इसका सेवन नियमित तौर पर करते हैं तो आपका वजन भी काफी तेजी से बढ़ता है.

ये भी पढ़ें: Health Tips: आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते नींबू पानी पीने का सही समय, क्या आपको है पता?

ये भी पढ़ें: Summer Tips: गर्मयों में अब नहीं रहेगा लू लगने का खतरा, शरीर को ठंडा रखने के लिए डायट में शामिल करें ये चीजें

फ्लेवर्ड दही खाने से बचें

कई लोगों को यह लगता है कि फ्लेवर्ड दही सेहत के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन ऐसा है नहीं इनमें चीनी काफी ज्यादा पाया जाता है जिस वजह से अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको इसका सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. जब आप नाश्ते में इसका सेवन करते हैं तो आपका ब्लड शुगर लेवल काफी तेजी से बढ़ने लगता है. अगर आप दही का सेवन करना ही चाहते हैं तो आपको प्लेन दही का सेवन करना चाहिए.

पैक्ड सीरियल्स आपके लिए हानिकारक

अक्सर हम यह गलती करते हैं कि सुबह ब्रेकफास्ट में मीठे सीरियल्स का सेवन कर लेते हैं. लेकिन, आपको गलती से भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए. इस तरह के सीरियल्स में काफी ज्यादा शुगर का इस्तेमाल किया जाता है जिस वजह से इसके सेवन से आपका ब्लड शुगर लेवल काफी तेजी से बढ़ जाता है. इन चीजों के सेवन से आपका वजन भी तेजी से बढ़ने लगता है.

ये भी पढ़ें: High BP Foods: कहीं अनजाने में आप भी तो नहीं कर रहे इन चीजों का सेवन? चुटकियों में बढ़ा देते हैं ब्लड प्रेशर

तली हुई चीजों को गलती से भी न खाएं

अगर आप सुबह के नाश्ते में तली हुई चीजें जैसे कि समोसा या फिर कचौड़ी खा लेते हैं तो यह आपको सबसे बड़ी गलती है. इस तरह की चीजों के सेवन से आपका डाइजेशन स्लो हो जाता है.

डोनट और पेस्ट्री भी सही नहीं

अगर आप नाश्ते में डोनट या फिर पेस्ट्री का सेवन करते हैं तो यह बहुत बड़ी गलती है. इनमें काफी ज्यादा शुगर और ट्रांस फैट होता है. जब आप नाश्ते में इनका सेवन करते हैं तो आपका वजन तो बढ़ता ही है बल्कि साथ ही आप एनर्जेटिक भी महसूस नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें: Benefits of Jamun: जामुन का सेवन इन लोगों के लिए वरदान, बाजार में दिखे तो खरीद लें

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version