Bridal Bajuband Design: दुल्हन के लुक को रॉयल बनाएंगे ये ट्रेडिशनल और ट्रेंडी बाजूबंद डिजाइन
Bridal Bajuband Design: बाजूबंद का चुनाव आपकी ब्राइडल ज्वेलरी को पूरा करता है और आपके लुक को एक यादगार रॉयल टच देता है.
By Shinki Singh | May 3, 2025 6:34 PM
Bridal Bajuband Design: शादी का दिन हर दुल्हन के लिए खास होता है और इस दिन का लुक परफेक्ट बनाने में गहनों का अहम रोल होता है. जहां हार, झुमके और कंगन पहले से चर्चा में रहते हैं वहीं आजकल ब्राइडलबाजूबंद यानी बाजूबंद भी फिर से फैशन में लौट आए हैं.ये पारंपरिक आभूषण न सिर्फ आपके हाथों को सजाते हैं बल्कि दुल्हन के पूरे लुक में रॉयल टच जोड़ते हैं.
कुंदन की चमक और मीनाकारी का काम इन बाजूबंद को और भी खूबसूरत बनाता है. ये अक्सर राजस्थानी और मुगलई दुल्हनों के बीच लोकप्रिय हैं और इनकी शाही भव्यता देखते ही बनती है.
मोतियों और रंगीन पत्थरों से सजे बाजूबंद आजकल काफी ट्रेंड में हैं. ये न केवल पारंपरिक परिधानों के साथ अच्छे लगते हैं बल्कि मॉडर्न आउटफिट्स को भी एक एलिगेंट टच देते हैं.
डायमंड और पोल्की बाजूबंद दुल्हन को एक रॉयल लुक देते हैं.ये थोड़े महंगे जरूर होते हैं लेकिन इनकी चमक और डिजाइन सबसे अलग होती है.
अपनी पसंद के अनुसार आप सिंगल स्ट्रैंड वाला साधारण बाजूबंद या फिर कई लेयर्स वाला हैवी डिजाइन भी चुन सकती हैं. मल्टी-लेयर्ड बाजूबंद खासकर हैवी ब्राइडल लहंगों के साथ बहुत अच्छे लगते हैं.
आर्मलेट स्टाइल बाजूबंद कफ की तरह होते हैं और पूरी बांह को कवर करते हैं. ये स्टेटमेंट पीस की तरह काम करते हैं और दुल्हन को एक बोल्ड और यूनिक लुक देते हैं.