शादी की तैयारी के बीच पार्लर जाने का नहीं है समय? तो इन टिप्स को करें फॉलो मिनटों में फेस करने लगेगा ग्लो
Bridal skincare at home: शादी या पार्टी में जाने से पहले पार्लर जाने का समय नहीं मिल पा रहा? चिंता न करें! इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू ब्यूटी टिप्स को देंगे जिसे अपनाकर आप इंस्टेंट ग्लो और फ्लॉलेस लुक पा सकते हैं, वो भी बिना पार्लर गये.
By Sameer Oraon | May 30, 2025 7:47 PM
Bridal Skincare At Home: शादी-ब्याह और फेस्टिव सीजन में कई बार लोग इतना बिजी हो जाते हैं कि वह खुद की तैयारी के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. खास तौर पर तब जब परिवार के ज्यादतर कामों की जिम्मेदारी आपके कंधों पर होती है. इस दौरान लोगों का इतना टाइट शिड्यूल रहता है कि वह अपने चेहरे की रौनक बढ़ाने के लिए पार्लर भी नहीं जा पाते हैं. शादी के सीजन में पार्लर जाना आज की डेट में लोगों की जरूरत बन गयी है, क्योंकि उनके पास वह सामान रहता है जो अमूमन लोगों के पास नहीं होता. अगर आपके साथ भी यही स्थिति है तो हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट ब्यूटी टिप्स देंगे जिससे आपका चेहरा दमकता नजर आएगा. यकीन मानिये घर बैठे ये फॉर्मूला को फॉलो कर आप लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं.
शादी के एक दिन पहले स्किन को एक्सफोलिएट करें
अगर पार्लर का समय नहीं मिल पा रहा है, तो सबसे जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करें. इससे आपके चेहरे का डेड स्किन हटेगा और चेहरा साफ व चमकदार दिखेगा. ध्यान रखें कि स्क्रब करने के तुरंत बाद मेकअप न करें. एक रात पहले स्किन को स्क्रब करें, ताकि अगर हल्की रेडनेस हो तो सुबह तक ठीक हो जाए.
ताजगी भरा और फ्रेश लुक चाहिए तो फेस मास्क जरूर लगाएं. अगर आपका ऑयली स्किन है तो आपके लिए चारकोल मास्क बेहतरीन विकल्प रहेगा. जबकि ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग शीट मास्क या ऐलोवेरा बेस्ड मास्क लगाएं. यह आपकी त्वचा को तुरंत निखार देगा और मेकअप की पकड़ को बेहतर बनाएगा.
हाइड्रेशन का रखें ध्यान
मास्क लगाने के बाद भी स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेट करें. इसके लिए आप हल्का मॉइस्चराइजर या फेशियल ऑयल इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे मेकअप स्मूद तरीके से ब्लेंड होगा और आपकी स्किन फ्लॉलेस दिखेगी.