Cake Recipe: बचपन की यादों को करें ताजा, बिना अंडे के बनाएं टूटी फ्रूटी केक रेसिपी
Cake Recipe: अगर आपको बचपन की यादों को ताजा करना है तो घर पर टूटी फ्रूटी रंग-बिरंगे केक जरूर बनाएं. इसे आप बिना अंडे के भी आसानी से बना सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में.
By Priya Gupta | June 1, 2025 12:59 PM
Cake Recipe: केक तो आपने कई तरह के खाए होंगे जैसे- चॉकलेट, वनीला, रेड वेलवेट. लेकिन आज हम आपको घर पर टूटी फ्रूटी केक बनाने के बारे में बताने जा रहें है. ये केक बचपन की यादें, रंग-बिरंगे स्वाद और हल्की मिठास का ऐसा मेल है जो हर उम्र के लोगों को बहुत पसंद आएगा. ये केक बिना अंडे के भी आसानी से बनाया जा सकता है. ऐसे में अगर आपको घर पर कुछ मीठा और खास बनाने का मन है, तो ये स्वादिष्ट केक जरूर ट्राई करें. तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में.