Celebrity Wedding Looks: विराट-अनुष्का से लेकर रकुल-जैकी तक, इन सेलिब्रिटीज ने पेस्टल शेड्स को किया अपने वेडिंग लुक में शामिल

Celebrity Wedding Looks: विराट अनुष्का से लेकर रकुलप्रीत जैकी तक, इन सेलिब्रिटीज ने अपने वेडिंग आउटफिट में शामिल किए पेस्टल कलर्स, देखें लिस्ट.

By Pushpanjali | February 23, 2024 3:41 PM
an image

Celebrity Wedding Looks: बॉलीवुड की शादियां हमेशा ही सुर्खियों में रहती है, और फैंस का ध्यान खास तौर से एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के वेडिंग आउटफिट्स पर रहता है. हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधे. उनहोनें अपनी शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर शेयर की जिसमें दोनों पेस्टल और बेज रंग के खूबसूरत आउटफिट्स में नजर आए. देखा जाए, तो यह पहली बार नहीं था जब किसी बॉलीवुड कपल ने पेस्टल रंग के शादी के जोड़े को चुना था. पेस्टल वेडिंग आउटफिट्स का ट्रेंड विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शुरु किया था जिसके बाद कई लोगों ने इस ट्रेंड को फालो किया. ऐसे में आइए देखते हैं कौन से हैं वो सेलेब्रिटिज जिन्होनें पेस्टल रंगों का चुनाव कर के अपने वेडिंग आउटफिट पर चार चांद लगाया था.

अनुष्का शर्मा- विराट कोहली

बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी विराट-अनुष्का की शादी. उनके फैंस ने उनके वेडिंग आउट्फिट की खूब तारीफ की थी. बात करें उनके आउट्फिट की तो इस कपल ने मैचिंग आउट्फिट्स का चुनाव किया था जिसे सब्यासाची ने डिजाइन किया था. अनुष्का ने लाइट पिंक यानी पेस्टल रंग और बारीकी से एम्ब्रॉइडरी किए हुए लहंगे को पहना था और साथ ही गोल्ड ट्रडिशनल ज्वेलरी पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी, वहीं विराट ने लाइट पिंक, और गोल्डन कलर की वर्क की हुई शेरवानी पहनी थी जिसमें वो बहुत ही एलिगेंट दिख रहें थे.

रकुल प्रीत सिंह – जैकी भगनानी

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. उनके फैंस ने उन्हें खूब बधाईयां दी और इन सब के बीच दोनों के वेडिंग आउट्फिटस ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. रकुल की बात करें तो उन्होंने पेस्टल पिंक रंग का लहंगा पहना था जिसमें फ्लोरल प्रिन्ट का वर्क था. वहीं जैकी ने बेज कलर की शेरवानी पहनी थी जिसमें गोल्डन रंग से चिकनकारी का वर्क किया गया था. जानकारियों के मुताबिक, दोनों के आउट्फिटस को तरुण तहल‍ियानी ने डिजाइन किया था.

आलिया भट्ट – रणबीर कपूर

रणबीर और आलिया की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. बात करें, दोनों के वेडिंग आउट्फिटस की तो आलिया भट्ट ने बहुत ही खूबसूरत सी पेस्टल रंग की साड़ी पहनी थी और रणबीर ने मैचिंग कलर की शेरवानी पहनी थी. दोनों के आउट्फिटस को सब्यासची ने डिजाइन किया था. साथ ही आलिया ने सब्यासाची की हेरिटेज ज्वेलरी सेट और युनीक माथापट्टी को पहना था जिससे उनके लुक में चार चांद लग गए थे. आलिया के ग्रेसफुल लुक ने लाखों दिलों पर जादू कर दिया था.

परिणीति चोपड़ा – राघव चड्डा

परिणीति और राघव के वेडिंग आउट्फिट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. परिणीति के लहंगे की बात करें तो उन्होनें मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया गया पेस्टल और गोल्ड शेड का लहंगा पहना था जिसके बॉर्डर पर मोतियों का वर्क भी मौजूद था. वहीं राघव ने प्लेन व्हाइट शेरवानी के साथ गले में मोतियों की माला पहनी थी जिसमें वो काफी जंच रहे थे. परिणीति ने अपने लहंगे के साथ अपने चूड़े के लिए भी पेस्टल शेड में पिंक रंग का चुनाव किया था जो बेहद ही यूनिक और खूबसूरत लग रहा था.

अथिया शेट्टी – के एल राहुल

अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी भी काफी शानदार रही थी. उनके वेडिंग आउट्फिट ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. अथिया के वेडिंग लहंगे को अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था जो कि पेस्टल कलर का था साथ ही चिकनकारी, जरदोजी और जाली एम्ब्रॉयडरी की हुई थी. इसके साथ अथिया ने एक भारी नेकलेस पहना था जो उनके लुक को और भी निखार रहा था. वहीं के एल राहुल की शेरवानी को विजय ने डिजाइन किया था जो काफी रॉयल लुक दे रहा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version