फेस क्लींजिंग से करें शुरुआत
मेकअप करने से पहले फेस को अच्छे से साफ करना बहुत जरूरी है. इससे आपका डेड स्किन अच्छे से हट जाता है और आपका मेकअप आपके स्किन पर सेट होता है.
हाइड्रेट करें
फेस क्लींजिंग के बाद एक अच्छे मॉइस्चराइजर से स्किन को मॉइस्चराइज करें. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप क्रीम मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें और अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप जेल मॉइस्चराइजर को ही अपने चेहरे पर लगाएं.
प्राइमर है जरूरी
मेकअप को लंबे समय तक टिकाने और स्मूथ फिनिश पाने के लिए प्राइमर जरूर लगाएं.
ये भी पढ़ें: Hairstyles For Eid: ईद पर चांद की तरह खूबसूरत दिखने के लिए ये 5 हेयरस्टाइल हैं आपके लिए परफेक्ट
फाउंडेशन का चुनाव
प्राइमर का इस्तेमाल करने के बाद अपनी स्किन पर अपनी स्किन टोन से मैच फाउंडेशन लगाएं. चेहरे के साथ ही गर्दन पर भी फाउंडेशन को अच्छे से मिलाएं.
कंसीलर का करें इस्तेमाल
अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल या अन्य दाग धब्बे हैं तो आप एक कंसीलर की मदद से इसे कवर कर लें. ध्यान दें कंसीलर का इस्तेमाल सिर्फ दाग धब्बों पर ही करें.
मेकअप सेट
अब मेकअप को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट या कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें. पाउडर लगाने के बाद मेकअप ब्रश से एक्स्ट्रा पाउडर को हटा लें.
ये भी पढ़ें: Eid Special Earrings: ईद पर दिखना है सबसे खूबसूरत तो ट्राई करें ये इयररिंग डिजाइन, आपके लुक को बनाएंगे सबसे खास
कम्प्लीट करें
सॉफ्ट और ग्लैम लुक के लिए आंखों में काजल और आईलाइनर लगाएं. इसके साथ ही अपनी फेवरेट लिपस्टिक के साथ मेकअप को कंप्लीट करें.
सेटिंग स्प्रे
मेकअप कम्पली करने के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल बहुत जरूरी है. इससे आपका मेकअप पूरे दिन अच्छे से टिका रहता है और बिलकुल खराब नहीं होता.
ये भी पढ़ें: Hania Amir Inspired Eid Outfits: हानिया आमिर के ये पाकिस्तानी आउटफिट्स हैं ईद के लिए बेस्ट, देखें यहां
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.