Cleaning Tips: भारत में शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां चाय न बनती होगी. सुबह की शुरुआत या शाम की थकान मिटाना हो या किसी मेहमान का स्वागत चाय हर खास मौके पर हमेशा महफिल जमा देती हैं. ज्यादातर लोगों के लिए चाय तो एक आदत बन जाती हैं. चाय बनाने के दौरान एक छोटी-सी चीज बहुत जरूरी होती है – चाय की छलनी. हर घर में इसका इस्तेमाल रोज होता है, पर अक्सर हम इसे अच्छे से साफ नहीं कर पाते हैं. चाय बनाने के दौरान इसमें चाय की पत्तियों का रंग जम जाता है, जिससे छलनी काली पड़ जाती है, जिसकी वजह से ये बहुत गंदी दिखने लगती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में चाय की छलनी को साफ करने के घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें