Chaiti Chhath Ki Shubhkamnaye: नदी के किनारे सूरज की लाली…यहां से अपनों को भेजें छठ महापर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं, आज डूबते सूर्य को पड़ेगा अर्घ्य

Chaiti Chhath Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, Pics: चैती छठ पर्व की शुरुआत नहाए खाए के साथ हो चुकी है. बीते कल खरना प्रसाद बांटा गया तो व्रती 36 घंटे के निर्जला व्रत पर हैं. आज शाम को डूबते सूरज को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. जबकि कल सुबह उगते सूरज को अर्घ देकर पारण की जाएगी. 4 दिनों तक मनाए जाने वाला इस छठ महापर्व का काफी महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि मां छठी मैया अपने भक्तों की मनोकामनाएं तुरंत पूर्ण करती है. तो आइए अपनों को भी यहां से भेजें छठ पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं, देखें एक से बढ़कर एक संदेश...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2021 6:50 AM
an image

जो है जगत का पालनहार,

सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,

न कभी रुके, न कभी देर करे,

ऐसे हैं हमारे सूर्यदेव, आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

छठ पूजा का पावन पर्व

करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,

आपको मिले सुख-शांति अपार!

शुभ छठ पूजा 2021

सुनहरे रथ पर होकर सवार,

सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,

छठ पर्व की शुभकामनाएं,

मेरी ओर से करें स्वीकार!

खुशियों का त्योहार आया है,

सूर्य देव से सब जगमगाया है,

खेत खलिहान धन और धान,

यूं ही बनी रहे हमारी शान,

छठ पूजा की शुभकामनाएं…

अन्ना डेलु…

धन डेलु…,

डेलुन तू समंगवा,

छथि मइया एहु बरसिया करब हम वरतिअन्न,

बास निभाई तू संघा …

मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली

जिंदगी में आए खुशियों की बहार

आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार

Happy Chhath Puja 2021

सात घोड़ों के रथ पर सवार,

भगवान सूर्य आएं आपके द्वार

किरणों से भरे आपका घर संसार,

छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार

छठ पूजा की बधाई

सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,

सामना न हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version