Chaitra Navratri Eighth Day Recipe : माता महागौरी को लगाएं कोकोनट हलवे का भोग

Chaitra Navratri Eighth Day Recipe : चैत्र नवरात्रि के इस पावन अवसर पर माता महागौरी को कोकोनट हलवे का भोग अर्पित करें और अपने जीवन में सुख-शांति और आध्यात्मिक विकास की प्राप्ति करें, जय माता दी.

By Ashi Goyal | April 6, 2025 5:00 AM
an image

Chaitra Navratri Eighth Day Recipe : चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन खास रूप से माता महागौरी के लिए समर्पित होता है. इस दिन भक्त माता के चरणों में पवित्र भोग अर्पित करते हैं. इस दिन का खास भोग है कोकोनट हलवा, जो टेस्टी और पवित्र दोनों है. आइए जानते हैं इस भोग के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें:-

– माता महागौरी का महत्व

माता महागौरी का स्वरूप सफेद और पवित्र होता है.

इनका रूप शुद्धता, ज्ञान और साधना का प्रतीक है.

– कोकोनट हलवे का महत्व

नारियल को पवित्रता का प्रतीक माना जाता है.

यह भोग विशेष रूप से माता महागौरी के लिए शुभ माना जाता है क्योंकि यह सरल, हल्का और स्वच्छता का प्रतीक है, नारियल के सेवन से शरीर और मन में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

– कोकोनट हलवा बनाने की विधि

– सामग्री

1 कप ताजा कद्दूकस किया हुआ नारियल

1 कप गुड़ (या चीनी)

1/2 कप घी

1/2 कप पानी

इलायची पाउडर (स्वाद अनुसार)

– बनाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले कढ़ाई में घी गरम करें.
  • उसमें कद्दूकस किया नारियल डालकर हल्का भून लें.
  • अब उसमें पानी और गुड़ डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
  • गुड़ पूरी तरह पिघलने के बाद पकाते रहें जब तक मिश्रण गाढ़ा न हो जाए.
  • इलायची पाउडर अच्छी तरह मिलाएं.
  • जब मिश्रण से घी अलग होने लगे, तब हलवा तैयार है.
  • पूजा विधि में कोकोनट हलवे का अर्पण
  • पूजा के समय माता के लिए स्वच्छ और सुंदर पत्तल या थाली तैयार करें.
  • हलवे को पत्तल पर सजाकर माता महागौरी के चरणों में अर्पित करें.
  • अगर परिवार के साथ पूजा कर रहे हों, तो हलवे का प्रसाद सबको वितरित करें.

– स्वास्थ्य लाभ और लाभकारी गुण

नारियल में फाइबर और पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं.

यह पाचन क्रिया के लिए अच्छा है और शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है.

हलवा हल्का और पचने में आसान होता है, जिससे उपवास के दौरान भी इसका सेवन किया जा सकता है.

– लाभ

कोकोनट हलवे का भोग अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

माता महागौरी की कृपा से भक्त को आंतरिक शांति और आध्यात्मिक विकास प्राप्त होता है.

यह भोग भक्त के मन को पवित्र करता है और उनके विचारों को सकारात्मक बनाता है.

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri Vrat Recipe: 5 मिनट बनने दीजिए ये समा चावल की मिक्स वेज खिचड़ी, खाने में बेहद टेस्टी

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri Vrat Recipe: 2 मिनट में बनकर रेडी हो जाएंगे ये टेस्टी फलहारी पोटैटो स्लाईस

यह भी पढ़ें : Beetroot Appe Recipe: ब्रेकफास्ट में मिलाएं एक नया तड़का, ब्रेकफास्ट रूटीन में एड कर लें ये टेस्टी बीटरूट अप्पे

अंत में, चैत्र नवरात्रि के इस पावन अवसर पर माता महागौरी को कोकोनट हलवे का भोग अर्पित करें और अपने जीवन में सुख-शांति और आध्यात्मिक विकास की प्राप्ति करें। जय माता दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version