Chaitra Navratri Mungfali Recipe: चटपटी और मसालेदार है ये रेसिपी, इस नवरात्रि जरूर बनाए और स्वाद का लें आनंद
Chaitra Navratri Mungfali Recipe: क्या आपने कभी मूंगफली की घुघनी खाया है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसको बनाने की विधि के बारें में बताएंगे, जो कि खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है.
By Priya Gupta | March 26, 2025 10:08 AM
Chaitra Navratri Mungfali Recipe: नवरात्रि का समय नजदीक है. ऐसे में कई लोग 9 दिनों तक उपवास रखते हैं. अगर आप भी इस नवरात्र व्रत रख रहें है? तो जरूर आप ऐसे पकवान की तलाश में होंगे जो बहुत चटपटा और मसालेदार हो. इसके अलावा, उसे व्रत में शुद्धता के साथ बना सके, तो आज इस आर्टिकल में मूंगफली की घुघनी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इतनी चटपटी और टेस्टी होती है कि आपका मन इसे बार-बार खाने को करेगा. ये रेसिपी खाने में स्वाद के साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद हैं. मूंगफली में फाइबर, प्रोटीन और मिनरल्स जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके शरीर में ऊर्जा से भर देता है और इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा भी रहता है, तो चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने की आसान सी रेसिपी.
मूंगफली की घुघनी बनाने की सामग्री
मूंगफली: 1 कप उबली हुई
सेंधा नमक: स्वादानुसार
घी: आवश्यकतानुसार
आलू: 1 उबला कटा हुआ
पानी: आवश्यकतानुसार
जीरा: 1 चम्मच
हरी मिर्च, हरा धनिया: 1 से 2 कलिया
नींबू का रस: 1 चम्मच
मसाले: जो भी आप अपने व्रत के समय इस्तेमाल करते हैं.