– ड्राईफ्रूट बर्फी बनाने की विधि
– आवश्यक सामग्री
गुड़ – 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
घी – 2 टेबलस्पून
मिक्स ड्राईफ्रूट्स (बादाम, काजू, पिस्ता) – 1 कप (बारीक कटे हुए)
नारियल का पाउडर – 1/2 कप
इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
दूध – 1/4 कप
घी
– बनाने की विधि
- सबसे पहले एक पैन में 2 टेबलस्पून घी गरम करें.
- इसमें कटे हुए ड्राईफ्रूट्स डालें और हल्का सा भून लें ताकि उनका स्वाद उभर कर आए.
- अब इसमें कद्दूकस किया हुआ गुड़ डालें और धीमी आंच पर लगातार हिलाते हुए पकाएं.
- जब गुड़ पूरी तरह पिघल जाए, तब नारियल पाउडर और इलायची पाउडर डालें.
- अब मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक यह गाढ़ा न हो जाए और एकसार हो जाए.
- एक ट्रे या प्लेट को घी से चिकना करें और उसमें मिश्रण को फैलाएं.
- ठंडा होने के बाद, इसे अपनी पसंद के अनुसार कटे हुए टुकड़ों में काट लें.
– माता ब्रह्मचारिणी को भोग अर्पित करने के लाभ
- गुड़ से बनी बर्फी में नेचुरल मिठास और एनर्जी होती है, जो नवरात्रि के उपवास के दौरान फायदेमंद होती है.
- ड्राईफ्रूट्स से भरपूर यह भोग पोषण से भरपूर है, जो शरीर को ताकत देता है.
- माता ब्रह्मचारिणी को यह भोग अर्पित करने से मन और आत्मा में शांति का अनुभव होता है.
- बर्फी को भव्य तरीके से सजाकर माता के चरणों में अर्पित करें.
यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri Vrat Recipe: 5 मिनट बनने दीजिए ये समा चावल की मिक्स वेज खिचड़ी, खाने में बेहद टेस्टी
यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri Vrat Recipe: 2 मिनट में बनकर रेडी हो जाएंगे ये टेस्टी फलहारी पोटैटो स्लाईस
यह भी पढ़ें :Beetroot Appe Recipe: ब्रेकफास्ट में मिलाएं एक नया तड़का, ब्रेकफास्ट रूटीन में एड कर लें ये टेस्टी बीटरूट अप्पे
यह स्वादिष्ट भोग न केवल माता के प्रति प्रेम का प्रतीक है, बल्कि आपके परिवार के लिए भी स्वास्थ्यवर्धक और दिव्य अनुभव लाता है. इस चैत्र नवत्रि के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी का आशीर्वाद आपके जीवन को खुशियों से भर दे.