Chaitra Navratri Special Khichdi: नवरात्रि में बनाएं ये खास खिचड़ी, स्वाद और सेहत का है बेहतरीन संगम
Chaitra Navratri Special Khichdi: आज हम आपको फाइबर से भरपूर खिचड़ी बनाने के रेसपी के बारे में बताने जा रहें है, जो स्वाद के साथ आपके स्वास्थ्य के लिए हेल्दी भी है.
By Priya Gupta | March 24, 2025 8:55 AM
Chaitra Navratri Special Khichdi: अब कुछ ही दिनों में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने वाली हैं. इस दौरान मां दुर्गा को खुश करने के लिए अलग-अलग तरह के पकवान बनाए जाते हैं. इन 9 दिनों में कई लोग व्रत भी रखते हैं और पूजा में भोग भी लगाते हैं. अगर आप भी इस नवरात्रि में व्रत रख रहे हैं, तो व्रत के दौरान फाइबर से भरपूर खिचड़ी जरूर बनाए. मान्यता के अनुसार, व्रत या भोग के लिए खिचड़ी बनाने का विशेष महत्व होता है, साथ ही यह आपके स्वास्थ्य को भी अच्छा रखता हैं. इसके अलावा, खिचड़ी खाने से जल्दी भूख भी नहीं लगती और यह आपके पेट को हल्का रखने में भी मदद करता हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के रेसपी.
खिचड़ी बनाने की सामग्री
चावल: 1 कप
आलू: 2 कटा हुआ
सब्जियां: टमाटर, बीन, गाजर (आपके पास जो भी उपलब्ध हो)