Chaitra Navratri Special Saree: महज चंद दिनों में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है. इन 9 दिनों मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है. अगर महिलाएं नवरात्रि के हर दिन अलग-अलग रंग और किस्म की साड़ियां पहनती हैं, तो मां दुर्गा का आशीर्वाद बना रहेगा. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि नवरात्रि के किस दिन आपको कौन से रंग की साड़ी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri Recipe: नवरात्रि के व्रत में जरूर बनाएं स्वाद से भरी बर्फी, नोट करें बनाने का तरीका
नवरात्रि का पहला दिन (Navratri Day 1)
नवरात्रि का पहला दिन देवी शैलपुत्री का दिन माना जाता है. इस दिन शैलपुत्री की पूजा होती है. ऐसे में आप आप लाल रंग की बानरसी साड़ी पहन सकती हैं. यह साड़ी आपको नवरात्रि के दिन ग्लैमर लुक देगी जिससे आप बेहद सुंदर दिखेंगी.
नवरात्रि का दूसरे दिन (Navratri Day 2)
नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है इस दिन आप हरे (ग्रीन) रंग सिल्क साड़ी पहन सकती हैं.
नवरात्रि का तीसरे दिन (Navratri Day 3)
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा आराधना की जाती है इस दिन आप ब्लू रंग की कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं. ये साड़ी आपको रॉयल लुक देगी.
नवरात्रि का चौथा दिन (Navratri Day 4)
चौथा दिन माता कूष्मांडा का दिन माना जाता है. इस दिन आप नारंगी रंग की सूती साड़ी पहन सकती है माना जाता है की पूजा के समय में सूती साड़ी पहनना शुद्धता का प्रतीक होता हैं.
नवरात्रि का पाचवां दिन (Navratri Day 5)
नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है इस दिन आप उजले रंग और लाल बॉर्डर की साड़ी पहन सकती हैं.
नवरात्रि का छठा दिन (Navratri Day 6)
नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होती हैं. इस दिन आप पीले रंग की कढ़ाई वाली साड़ी पहन सकती हैं, इस रंग को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना गया है.
नवरात्रि के सातवें दिन (Navratri Day 7)
इस दिन मां कालरात्रि की पूजा होती हैं. इस दिन को और खास बनाने के लिए आप संबलपुरी साड़ी पहन सकती हैं. यह साड़ी पहनने से बहुत आराम और हल्का लगता है.
नवरात्रि के आठवें दिन (Navratri Day 8)
नवरात्रि के इस दिन मां महागौरी पूजा की जाती है. इस दिन आप पिंक रंग की साड़ी पहन सकती हैं.
नवरात्रि के नौवें दिन (Navratri Day 9)
यह नवरात्रि का आखिरी दिन होता है. इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती हैं. इस दिन आप बंगाली साड़ी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Hindu New Year 2025 : नववर्ष की पहली चैत्र नवरात्रि पर बनाएं ये टेस्टी मैंगो स्मूथी, माता रानी होंगी प्रसन्न
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई