Chaitra Navratri Vrat Recipe: व्रत के समय पर बनाएं हेल्दी ड्राई फ्रूट हलवा, रेसिपी भी है बहुत आसान

Chaitra Navratri Vrat Recipe: नवरात्रि को अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इन दिनों में व्रत के समय में आप इस आसान और हेल्दी ड्राई फ्रूट हलवा का सेवन कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | March 28, 2025 8:50 AM
an image

Chaitra Navratri Vrat Recipe: चैत्र नवरात्रि का त्योहार जल्द ही शुरू होने वाला है. नवरात्रि एक बहुत ही खास त्योहार है. चैत्र के महीने में मनाया जाने वाला नवरात्रि का त्योहार देवी दुर्गा की पूजा और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए बहुत ही अच्छा समय माना जाता है. इन दिनों कई लोग व्रत भी रखते हैं. आप भी व्रत करने की सोच रहे हैं तो आप ड्राई फ्रूट का हलवा बनाकर जरूर सेवन करें. ड्राई फ्रूट का सेवन स्वाद के साथ आपके सेहत का भी ख्याल रखेगा. तो जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका. 

ड्राई फ्रूट हलवा बनाने के लिए चीजें 

  • बादाम-1 कप 
  • काजू- 1 कप 
  • मखाना-1 कप  
  • अखरोट- आधा कप 
  • किशमिश- आधा कप  
  • इलायची पाउडर- एक छोटा चम्मच 
  • दूध-3 कप 
  • चीनी-1 कप 
  • खजूर- 1 कप
  • घी- 1 कप  

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Recipe: नवरात्रि के अवसर पर बनाएं शकरकंद की स्वादिष्ट टिक्की

ड्राई फ्रूट हलवा बनाने की विधि 

  • सबसे पहले दूध को गर्म होने के लिए रख दे और गाढ़ा होने तक इसे पकाएं. दूध जब तक आधा नहीं हो जाता है तब तक पकाते रहें. जब दूध गाढ़ा हो जाए तो उसे अलग रख दे. 
  • अब एक कढ़ाई में एक चम्मच घी डालकर काजू, बादाम और मखाने को क्रिस्पी होने तक भूनें.
  • जब ये करारे हो जाएं तब निकाल कर एक प्लेट में रख लें. अब कढ़ाई में अखरोट को भी भूनें और किशमिश को भी हल्का सा रोस्ट कर लें. किशमिश को रोस्ट करते समय ध्यान दें नहीं तो ये जल भी सकते हैं.
  • ठंडा होने के बाद किशमिश के अलावा सभी ड्राई फ्रूट को पीस कर पाउडर के जैसा तैयार कर लें. खजूर को भी पीस लें.
  • बचे हुए घी को कढ़ाई में डालें और इसमें पाउडर को हल्का भून लें. अब इसमें गाढ़ा किया हुआ दूध और इलायची पाउडर को भी मिक्स कर दें. 
  • अब इसमें किशमिश भी मिक्स करें. हलवा को लगातार चलाते रहें. 
  • अब इसमें चीनी को मिक्स करें. जब यह गाढ़ा हो जाए तब इसे कटोरे में निकाल कर इसका सेवन करें. इस तरह से इस रेसिपी को तैयार करें.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Vrat Recipe: नवरात्रि में बनाना चाहते हैं कुछ अलग, ट्राई करें कच्चे केले की टिक्की

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version