Chanakya Niti: आपकी तरक्की के दुश्मन हैं ये 4 लोग, दूर रहने में ही भलाई
Chanakya Niti: चाणक्य नीति जीवन के हर पहलू को छूती है- चाहे वह सफलता की राह हो, छल-कपट से बचाव हो या रिश्तों की पहचान. उनकी नीतियां सिखाती हैं कि किन लोगों पर भरोसा किया जा सकता है और किनसे दूरी बनाना ही समझदारी है.
By Shashank Baranwal | April 13, 2025 10:12 AM
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य केवल प्राचीन भारत के महान अर्थशास्त्री ही नहीं थे, बल्कि वे एक तीव्र बुद्धि वाले राजनीतिज्ञ, रणनीतिकार और जीवन-दर्शी भी थे. उन्होंने जो नीतियां रचीं, वे आज भी उतनी ही प्रासंगिक और प्रभावशाली हैं जितनी उनके समय में थीं. चाणक्य नीति जीवन के हर पहलू को छूती है- चाहे वह सफलता की राह हो, छल-कपट से बचाव हो या रिश्तों की पहचान. उनकी नीतियां सिखाती हैं कि किन लोगों पर भरोसा किया जा सकता है और किनसे दूरी बनाना ही समझदारी है. इसके अलावा, उन्होंने इस ग्रंथ में इंसान के कई गुणों और अवगुणों की भी बात करते हैं. वह बताते हैं कि इंसान की कुछ आदतें व्यक्ति को मूर्ख बना देती हैं. बावजूद इसके अगर आप इन लोगों से संबंध रखते हैं, तो आप जिंदगी में बहुत पीछे चले जाते हैं.
दूसरों को कम आंकना
चाणक्य नीति के अनुसार, जो लोग मूर्ख होते हैं, वह दूसरों के ज्ञान को कमतर आंकते हैं. वह सोचते हैं कि उनके पास जो ज्ञान है वही सब कुछ है. वे अपने आपको बहुत ज्यादा बुद्धिमान मानते हैं.
चाणक्य नीति के मुताबिक, मूर्ख लोगों की एक बड़ी पहचान यह होती है कि वे अक्सर अपनी ही बड़ाई करते फिरते रहते हैं. जहां भी जाएंगे अपने बारे में ही बात करेंगे. उन्हें लगता है कि उनसे अच्छा इंसान कोई और है ही नहीं.
दूसरों का अपमान करना
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हर समय दूसरों का अपमान करते रहते हैं. ऐसा वही व्यक्ति करता है, जिसमें ज्ञान की कमी होती है. दूसरे इंसान को हमेशा भला बुरा कहते रहते हैं.
बिना मांगे सलाह देना
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो लोग मूर्ख होते हैं, उनमें उतावला पन रहता है. वे हर उस जगह पहुंच जाते हैं, जहां उनकी कोई जरूरत नहीं रहती है. ऐसे लोग बिना मांगे सलाह देने पहुंच जाते हैं.