जिस जगह वेदों का ज्ञानी ब्राह्मण नहीं रहता
चाणक्य नीति के अनुसार जिस जगह पर वेदों का ज्ञान रखने वाले ब्राह्मण नहीं रहते हैं उन जगहों पर रहने वाले लोग हमेशा ही गरीब रह जाते हैं. अगर आप भी ऐसी जगह पर रहते हैं तो आपको तुरंत वहां से निकल जाना चाहिए। इस तरह की जगह पर रहकर आप कभी तरक्की नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: समझदार पुरुष अपनी पत्नी को कभी नहीं बताते ये बातें, जीवनभर चलते हैं सिर उठाकर
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: जीवन में कभी नहीं सहना पड़ेगा धोखा खाने का दुख, चाणक्य नीति में बताई गयी इन बातों का रखें ख्याल
जहां कारोबार करने वाले नहीं रहते
आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको उस जगह पर कभी भी नहीं रहना चाहिए जहां पर कारोबारी या फिर कारोबार करने वाले लोग नहीं रहते हैं. जो भी व्यक्ति इस तरह की जगह पर रहते हैं वे हमेशा ही गरीबी में अपना जीवन बिताते हैं.
जहां सही राजा नहीं
चाणक्य नीति के अनुसार जिस भी जगह पर प्रतापी राजा का राज नहीं होता है वहां शाशन और व्यवस्था सही नहीं रहती है. इन जगहों पर अराजकता के फैलने का डर रहता है. इन जगहों पर रहने वाला इंसान जीवन में कभी भी तरक्की नहीं कर सकता है. इस तरह की जगह पर रहने वाला इंसान अगर तरक्की कर भी ले तो उसकी पूरी संपत्ति चोरी होने का खतरा रहता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसी पत्नी, भाई और गुरु से आज ही बना ले दूरी, आचार्य चाणक्य ने बताया कारण
जिस जगह डॉक्टर नहीं
आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको ऐसी जगह पर कभी नहीं रहना चाहिए जहां आपको आसपास डॉक्टर न मिले. यहां रहना कभी भी सही नहीं माना जाता है. अगर आप किसी भी बीमारी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए इलाज कराना काफी जरूरी है और बिना डॉक्टर के ऐसा कर पाना संभव भी नहीं है.
जहां जल की है कमी
चाणक्य नीति के अनुसार आपको कभी किसी ऐसी जगह पर नहीं रहना चाहिए जहां पर नदी न हो या फिर पानी की कमी हो. नदी या फिर पानी के बिना जीवन बिता पाना काफी कठिन है. जल की जरूरत सिर्फ जीवन के लिए ही नहीं बल्कि सिंचाई के लिए भी काफी जरूरी हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: माता-पिता को धरती पर ही स्वर्ग का सुख दिलाते हैं बच्चे के ये गुण, खुशहाल बीतता है जीवन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.