Chanakya Niti: इन तीन गलतियों से हमेशा बचायें अपने आप को

Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार अपनी तारीफ, दूसरों की निंदा और प्रदोष दर्शन से हमेशा बचना चाहिए, ये आदतें जीवन में संकट ला सकती हैं.

By Pratishtha Pawar | July 21, 2025 9:52 PM
an image

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य, जिन्हें कौटिल्य और विष्णुगुप्त के नाम से भी जाना जाता है उनकी नीतियां आज भी लोगों को सही दिशा देती हैं. चाणक्य ने ‘चाणक्य नीति’ में जीवन से जुड़ी ऐसी कई बातें कही हैं जो आज के समय में भी उतनी ही प्रासंगिक हैं.

इनमें से एक खास नीति है – “तीन बातों से हमेशा बचना चाहिए – अपनी तारीफ, दूसरों की निंदा और प्रदोष दर्शन.” ये तीनों ही आदतें व्यक्ति के पतन का कारण बन सकती हैं.

Chanakya Niti in Hindi: जितना हो सके अपने आप को बचायें इन चीजों से

1. अपनी तारीफ खुद करना – अहंकार का पहला कदम

चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति अपनी ही तारीफ करता है, वह खुद को धोखा देता है. आत्मप्रशंसा से न केवल दूसरों पर गलत प्रभाव पड़ता है, बल्कि यह आपके चरित्र को कमजोर भी करती है. जब कोई व्यक्ति बार-बार खुद की प्रशंसा करता है, तो उसमें अहंकार पनपने लगता है और वह अपनी गलतियों को नजरअंदाज करने लगता है. चाणक्य के अनुसार, महान वही है जिसे दूसरे महान कहें, न कि जो खुद को महान कहे.

2. दूसरों की निंदा करना – आपके चरित्र पर सवाल

दूसरों की आलोचना करना या उनकी बुराई करना, एक नकारात्मक मानसिकता को दर्शाता है. चाणक्य कहते हैं कि किसी की पीठ पीछे उसकी बुराई करने से व्यक्ति अपने संस्कारों और चरित्र को खो बैठता है. इससे समाज में आपकी छवि भी खराब होती है. जो व्यक्ति दूसरों में सिर्फ दोष खोजता है, वह कभी आत्मविकास नहीं कर सकता. इसलिए चाणक्य नीति सिखाती है कि निंदा करने की बजाय स्वयं के दोषों को पहचानना और सुधारना चाहिए.

3. प्रदोष दर्शन – नकारात्मकता का कारण

प्रदोष काल यानी संध्या समय में बुरे विचारों, गलत संगत या अपवित्र स्थानों में जाने से बचना चाहिए. चाणक्य का मानना था कि प्रदोष दर्शन व्यक्ति की ऊर्जा को नकारात्मक बना सकता है. यह समय आत्मचिंतन, साधना या ईश्वर आराधना का होता है. अगर कोई व्यक्ति इस समय गलत विचारों या गतिविधियों में लिप्त रहता है, तो उसका मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन बिगड़ सकता है.

“तीन बातों से सदा बचो – अपनी तारीफ, दूसरों की निंदा और प्रदोष दर्शन.”

– आचार्य चाणक्य

Also Read: Chanakya Niti: ऑफिस में कौन जलता है आपसे? इन 10 संकेतों से करें पहचान

Also Read: Chanakya Niti: जितना हो सके खुद को इन 3 चीजों से रखें दूर

Also Read: Chanakya Niti: व्यक्ति को जान से भी प्यारी होती हैं ये 3 चीजें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version