Chanakya Niti: बुरा समय ही बताता है अपनों की असलियत, चाणक्य नीति की ये बातें हमेशा रखें याद
Chanakya Niti: समय बहुत बलवान होता है. जब भी किसी का बुरा समय चलता है तो उसे पता चलता है कि उसके साथ कौन खड़ा है और कौन नहीं. ऐसे समय में ही पता चलता है कि कैसे लोगों के साथ हमें अपने रिश्ते को रखना है और किसके साथ नहीं.
By Prerna | May 23, 2025 9:30 AM
Chanakya Niti: समय बहुत बलवान होता है. जब भी किसी का बुरा समय चलता है तो उसे पता चलता है कि उसके साथ कौन खड़ा है और कौन नहीं. ऐसे समय में ही पता चलता है कि कैसे लोगों के साथ हमें अपने रिश्ते को रखना है और किसके साथ नहीं. आचार्य चाणक्य ने इस समय में कैसे लोगों पर भरोसा करे इसके बारे में बताया है. इस लेख में आपको बताएंगे कौन सी वो 10 बातें है जो आपको आपके बुरे समय में याद रखने की जरूरत है .
कौन सी हैं वो बातें
अगर आप मन में कुछ सोच रहे हैं तो जरूरी नहीं है कि उसे अपनों के सामने बोलें भी. क्योंकि कभी कभी मन में सोचते हुए उसकी रक्षा करनी चाहिए और चुप रहते हुए सोची हुई बात को कार्यरूप से बदलना चाहिए.
जो भी लोग एक दूसरे के बारे में भेदों को प्रकट करते हैं तो वे उसी प्रकार से नष्ट हो जाते हैं तो वो भी वैसे ही नष्ट हो जाते हैं जैसे बांबी लागि हुई लड़की में फंसाकर सांप नष्ट हो जाता है.
किसी भी मुश्किल समय में किसीको बचन के लिए धन कि रक्षा करनी चाहिए और धन खर्च करके भी स्त्रियों कि रक्षा करनी चाहिए, लेकिन इससे भी पहले लोगों को अपनी रक्षा करनी चाहिए.
काम लेने के समय नौकर, दुख परेशानी आने पर अपने लोग, कष्ट आने पर दोस्त की तथा पैसे खत्म होने पर लोगों को अपनी पत्नी की वास्तविकता का ज्ञान होता है.
जब आप किसी रोग से पीड़ित होंगे या फिर अकाल पड़ेगा तो आपके सच्चे मित्र के बारे में पता चलता है.
अगर कोई ऐसे व्यक्ति के पास ज्ञान है जो कि आपसे निचे है तो उससे ज्ञान लेने में कोई दिक्कत नहीं है.