Chanakya Niti: इन लोगों का साथ आपको ले जाता है मौत के करीब, तुरंत छोड़े इनका साथ

चाणक्य नीति के अनुसार इन लोगों का साथ अगर व्यक्ति के जीवन में है तो ये मृत्यु के समान होता है. आचार्य चाणक्य ने ऐसे लोगों से बच कर रहने की सलाह दी है.

By Sweta Vaidya | March 20, 2025 8:15 AM
feature

चाणक्य नीति: जीवन में अगर सही लोगों का साथ मिल जाता है तो जिंदगी अच्छे तरीके से कट जाता है. हमारे आस-पास ऐसे लोग होते हैं जो अपना वास्तविक चेहरा और व्यवहार छुपा कर रखते हैं. ऐसे लोगों को समय रहते पहचान करना अहम है नहीं तो ये आपके जीवन पर भारी पड़ सकता है. चाणक्य नीति में तमाम बातें देखने को मिलती हैं जो आज भी मायने रखती है. भारत के इतिहास में ऐसे लोगों के बारे में देखने को मिलता है जो अपने समय के ज्ञानी रहे हैं और उनकी बातें आज भी सभी का मार्गदर्शन करती है. आचार्य चाणक्य को भी एक बुद्धिमान पुरुष माना जाता है. चाणक्य नीति के पहले अध्याय के पांचवे श्लोक में मौत के कारणों के बारे में बताया गया है. आचार्य चाणक्य के अनुसार,

दुष्टा भार्या शठं मित्रं भृत्यथोत्तरदायकः।

ससर्पे च गृहे वासो मृत्युरेव न संशयः ॥

इस श्लोक में मौत की वजह बताई गई है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस भी व्यक्ति की स्त्री दुष्ट है, चालाक दोस्त और जिस जगह पर सांप रहता है ऐसे लोग और जगह मौत का कारण है. आचार्य चाणक्य ये भी कहते हैं कि अगर आपका नौकर उल्टा जवाब देता है तो ये भी आपके मरने की वजह हो सकती है. 

स्त्री का आचरण 

आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस भी व्यक्ति की स्त्री का आचरण सही नहीं होता है तो ऐसी महिला अपने पति के जीवन में परेशानी खड़ी करती है. इस तरह की स्त्री से व्यक्ति तनाव में रहता है और यह पति के लिए लाभकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: माता- पिता की कौन सी चीज बना देती हैं उन्हें बच्चों का दुश्मन 

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसा व्यक्ति जीते जी भोग लेता है स्वर्ग, सुख में कटता है पूरा जीवन

जवाब देने वाला नौकर

चाणक्य नीति में उल्टा जवाब देने वाले नौकर के बारे में भी आगाह करती है. इस नीति के अनुसार नौकर आपके घर के राज जानता है और अगर आपकी बात नहीं मानता है तो यह स्थिति किसी भी इंसान के लिए चिंता के समान है और मौत की वजह बन सकती है.

सांप वाला स्थान

अगर आप ऐसी जगह में रहते हैं जहां पर सांप हो तो तुरंत वहां से सांप को हटा देना चाहिए. आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसा नहीं करना मृत्य को आमंत्रण देने जैसा है.

चालाक दोस्त

चाणक्य नीति में चालाक और धोखेबाज दोस्त से भी बच कर रहने की सलाह दी गई है. ऐसा दोस्त आपका नुकसान करता है और जीवन में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: अगर घर से रहते हैं बाहर तो यह है एक चीज होती है मां के समान

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version