Chanakya Niti: इन जगहों में रहने वाले अरबपति भी हो जाते हैं कंगाल, दुखों का टूट पड़ता है पहाड़

Chanakya Niti: चाणक्य नीति में कुछ ऐसी जगहों का जिक्र किया गया है जहां पर रहने वाले अरबपति को भी गरीब होने में समय नहीं लगता है. इन जगहों में रहने वालों को तुरंत ही यहां से निकल जाने की सलाह दी जाती है.

By Saurabh Poddar | March 5, 2025 7:48 PM
an image

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय से सबसे ज्ञानी और विद्वान पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. अपने जीवनकाल के दौरान मानव जाति की भलाई के लिए इन्होने कई तरह की नीतियों की रचना की थी. इन नीतियों को बाद में चाणक्य नीति के नाम से जाना जाने लगा. कहा जाता है अगर किसी भी व्यक्ति को एक सफल और समृद्ध जीवन की तलाश हैं तो ऐसे में उसे चाणक्य नीति में बताई गयी बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां अगर एक अरबपति आदमी भी रहने जाए तो उसे कंगाल होकर सड़क पर आने से कोई नहीं बचा सकता है. इन जगहों पर रहने वाले लोग हमेशा ही कई तरह की मुसीबतों से घिरे रहते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आप ऐसी किसी भी जगह पर रहते हैं तो आपको बिना देरी किये वहां से निकल जाना चाहिए. तो चलिए इन जगहों के बारे में विस्तार से जानते है.

जहां नौकरी और व्यापार के मौके न हों

चाणक्य नीति के अनुसार आपको ऐसी किसी भी जगह पर नहीं रहना चाहिए जहां पर आपको नौकरी या फिर बिजनेस के अवसर न मिलें. केवल यहीं नहीं, ऐसी किसी जगह पर भी नहीं रहना चाहिए जहां ज्यादा लोग न रहते हों. जब आप इस तरह की किसी जगह पर रहते हैं तो आपको पैसे कमाने का मौका बिलकुल भी नहीं मिलता है. इन जगहों पर अगर आप रहते हैं तो आपका जमा-जमाया कारोबार भी ठप हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: अपने साथ बर्बादी लेकर आपके घर आते हैं ये लोग, बुलाने से पहले सौ बार सोचें

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: समझदार पुरुष अपनी पत्नी को कभी नहीं बताते ये बातें, जीवनभर चलते हैं सिर उठाकर

जहां चोर और लुटेरे रहते हों

आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको ऐसी किसी जगह पर नहीं रहना चाहिए जहां पर चोर और लुटेरे रहते हों. केवल यहीं नहीं, आपको इस तरह के किसी जगह पर भी नहीं रहना चाहिए जहां की प्रजा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न किये गए हों. जब आप इस तरह की किसी जगह पर रहते हैं तो आपके पैसों के डूबने की संभावना तो रहती ही है बल्कि साथ ही आपके जीन को भी खतरा बना रहता है.

जहां बुनियादी सुविधाएं न हों

चाणक्य नीति के अनुसार अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहां आपको बुनियादी सुविधाएं जैसे कि शिक्षा या फिर स्वास्थ की चिंता करनी पड़े तो आपको वहां से तुरंत निकल जाना चाहिए. इन जगहों में रहने वाले बच्चे कभी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और साथ ही इन जगहों पर रहने की वजह से जब आप बीमार पड़ते हैं तो आपको उचित सेवा और देखभाल भी नहीं मिल पाती है. कई बार इन जगहों पर रहने वाले लोग साधारण सी बीमारी की वजह से भी मारे जाते हैं.

जहां रहता हो आपदाओं का खतरा

अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहां पर आये दिन प्राकृतिक आपदाएं जैसे कि भूकंप, बाढ़ या फिर सूखे का खतरा रहता है तो आपको यहां से तुरंत निकल जाना चाहिए. यहां रहने वाले लोग एक झटके में गरीब हो सकते हैं. कई बार एक बाढ़ अरबपति आदमी को भी भिखारी बना सकता है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसी पत्नी, भाई और गुरु से आज ही बना ले दूरी, आचार्य चाणक्य ने बताया कारण

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version