बीती बातों को न सोचें
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो समय बीत गया है उसे भूलकर आगे बढ़ना चाहिए. हम चाहें जितना भी बीती बातों पर दुख करें लेकिन आप इसे आसानी से बदल नहीं सकते. गुजरे समय के बारे में सोचना आपको तनाव ही देता है. इसलिए इस बात से ऊपर उठें.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: व्यक्ति की ये गलतियां बना देती है गरीब, घर भी हो जाता है तबाह
भविष्य की चिंता
चाणक्य नीति के मुताबिक, भविष्य के बारे में सोच कर भी फायदा नहीं होता है. जो होने वाला है उस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है इसलिए उसके बारे में सोचना व्यर्थ है. आने वाले कल के बारे में सोचकर आप चिंता में पड़ सकते हैं और इसका बुरा असर आपके काम पर होता है.
वर्तमान में जीना
आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में बताया है कि आज में जीना ही बुद्धिमानी है. आगे बढ़ना है तो पुरानी बातों को छोड़ें और अपने आज पर काम करें. वर्तमान में की गई मेहनत ही आगे चलकर आपको सफल बनाती है. पुरानी और भविष्य की चीजों की चिंता छोड़िए और अपने आज को ही खूबसूरत बनाने पर पूरा ध्यान दें.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: चाणक्य नीति में छिपा है धन बढ़ाने का रहस्य, बस करें इन 3 बातों का पालन
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: माता- पिता की कौन सी चीज बना देती हैं उन्हें बच्चों का दुश्मन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.