Chanakya Niti: बुरे समय में जब अपनी परछाई भी छोड़ दे साथ, चाणक्य की ये बातें आएंगी आपके काम

Chanakya Niti: आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ख्याल आपको उस समय रखना चाहिए जब आप बुरे समय में फंसे हों और सभी आपका साथ छोड़कर चले जाएं. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Saurabh Poddar | June 4, 2025 10:37 PM
feature

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य, जिन्हें कौटिल्य या विष्णुगुप्त के नाम से भी जाना जाता है. भारत के प्राचीनतम और सबसे प्रभावशाली विद्वानों में से एक थे. वे न केवल एक महान अर्थशास्त्री, शिक्षक और कूटनीतिज्ञ थे, बल्कि उन्होंने ‘चाणक्य नीति’ नामक ग्रंथ के माध्यम से जीवन के हर पहलू को सरल, सटीक और प्रभावशाली तरीके से समझाया है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ बातों का जिक्र किया है जिनका ख्याल हर इंसान को उस समय रखना चाहिए जब वे बुरे समय में फंसे हुए हों और सभी ने उनका साथ छोड़ दिया हो. जब आप इन बातों का ख्याल रखते हैं तो आपको बुरे वक्त से सफलतापूर्वक बाहर निकलने में मदद मिलती है.

खुद को रखें काबू में

आचार्य चाणक्य के अनुसार समझदार व्यक्ति वही है जो खुद को या फिर अपनी इन्द्रियों को काबू में रखता है. जो समझदार व्यक्ति होता है वह समय को ध्यान में रखता है और अपनी क्षमता को नाप-तौलकर एक बगुले की तरह काम करते हुए खुद को सभी के सामने सिद्ध करता है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: आपके पैसों और इज्जत की धज्जियां उड़ा देती हैं ये गलतियां, दुख में बीतेगा जीवन

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: शिक्षा भी इन लोगों को नहीं बना सकती बुद्धिमान, आखिर चाणक्य ने क्यों कही यह बात?

पैसों की बचत करना जरूरी

अगर आप किसी तकलीफ में हैं या फिर आपातकालीन स्थिति से बचकर निकलना चाहते हैं तो यह बात काफी जरूरी हो जाती है कि आप पैसों का बचाव करें. जब आपके पास पैसे होते हैं तो आपको कितनी भी बड़ी मुसीबत से बचकर बाहर निकल सकते हैं.

मन में सोची बातों को कैसे पूरा करें

अगर आपने मन में किसी भी चीज को या फिर बात को सोच लिया है तो उसे बोलकर दूसरों के सामने व्यक्त नहीं करना चाहिए. मन में चल रही बातों को मन में ही रखें और उनकी रक्षा भी करें. आपको बिना किसी से व्यक्त किये अपने लक्ष्यों को हासिल करना चाहिए.

किन लोगों से नहीं करनी चाहिए दोस्ती

आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको जीवन में कभी भी बुरे चरित्र वाले लोगों, दूसरों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों या फिर गंदी जगहों पर रहने वाले लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए. जो भी व्यक्ति इनसे दोस्ती रखता है उसका जीवन तबाह होना तय है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: अपने ही घर को श्मशान बना देती हैं इस तरह की महिलाएं, छीन लेती है परिवार की खुशियां

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version