ऑफिस में मन नहीं लगता? चाणक्य से जानें आपके लिए कब है जॉब छोड़ने का सही वक्त

Chanakya Niti: नौकरी छोड़ना या बदलना आसान नहीं होता. चाणक्य की नीतियां आज भी इस फैसले को समझदारी से लेने में मदद कर सकती हैं. जानें किन हालातों में नौकरी छोड़ना सही हो सकता है.

By Sameer Oraon | August 1, 2025 6:17 PM
an image

Chanakya Niti: आज के दौर में नौकरी बदलना या छोड़ना एक आम बात हो गई है, लेकिन यह फैसला अक्सर असमंजस से भरा होता है. कई लोग मानसिक तनाव, करियर ग्रोथ या आर्थिक अस्थिरता के चलते नौकरी छोड़ने की सोचते हैं, पर यह कदम कब और कैसे उठाना चाहिए यह कोई नहीं जानता है. न ही कोई परिवार और दोस्तों के साथ इस विषय पर चर्चा करता है. इसलिए आज की चाणक्य की नीति हमारे लिए एक मार्गदर्शक साबित हो सकती है. चाणक्य का मानना था कि जीवन में कोई भी फैसला तात्कालिक भावनाओं के आधार पर नहीं, बल्कि दीर्घकालिक सोच के आधार पर लेना चाहिए. चाणक्य नीति में करियर और जीवन से जुड़े कुछ ऐसे सूत्र दिए गए हैं जो आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं.

जब आत्मसम्मान आहत हो

चाणक्य ने हमेशा से आत्मसम्मान पर जोर दिया. नौकरी छोड़ने के मामले में वे कहते हैं कि अपमानित जीवन जीने से त्याग करना ज्यादा अच्छा है.” यदि कार्यस्थल पर आपका आत्मसम्मान बार-बार आहत हो रहा है और आपके काम को उचित मान्यता नहीं मिल रही है, तो यह संकेत है बदलाव का.

Also Read: Chanakya Niti: इन 6 आदतों वाले पुरुष शादी के बाद पत्नी का जीवन कर देते हैं तबाह! धरती पर ही मिल जाता है नर्क का अनुभव

जहां ज्ञान और योग्यता का सम्मान न हो

यदि आपकी स्किल्स और मेहनत को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है और आपका विकास रुक गया है, तो चाणक्य के अनुसार ऐसे स्थान को छोड़ देना ही उचित है. उनका मानना था कि जहां विद्या, धन और आदर न मिले, वहां नहीं रुकना चाहिए.

जब निर्णय लेने की स्वतंत्रता न हो

चाणक्य प्रशासन और रणनीति के बड़े समर्थक थे. अगर किसी नौकरी में आपको अपना विवेक और निर्णय क्षमता इस्तेमाल करने का अवसर नहीं मिल रहा, तो वह आपके मानसिक और व्यावसायिक विकास में बाधा बन सकती है

आर्थिक अस्थिरता और असंतोष

चाणक्य कहते हैं “धन ही जीवन का आधार है.” यदि आपकी आय आपके जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं को भी पूरा नहीं कर पा रही, तो ऐसे में नई राह चुनना ही समझदारी है.

नौकरी छोड़ने से पहले जरूर सोचे यह बात?

  • नौकरी छोड़ने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन जरूर कर लेना चाहिए
  • नई नौकरी का विकल्प है या नहीं
  • आपकी स्किल्स डिमांड के आधार पर है या नहीं
  • आत्ममंथन करें – हमेशा नौकरी छोड़ने से पहले यह जरूर सोचें कि क्या आपका यह फैसला पलायन है या प्रगति?

Also Read: Chanakya Niti: पैसा कमाना है तो भूलकर भी न करें ये 3 काम, वरना गरीबी पीछा नहीं छोड़ेगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version